आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1 - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कच्छ में महिला संतों को संबोधित करेंगे PM मोदी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कच्छ के धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर की महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
2- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. दरअसल साल 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए इस साल 2020 और 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एकसाथ सम्मानित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
3 - आम बजट 2022 की घोषणाओं के कार्यान्वयन को गति देने के लिए 'विकास और आकांक्षी अर्थव्यव्स्था के लिए वित्तपोषण' पर बजट-बाद वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है.
4 - आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
कल की वो प्रमुख खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Exit Poll: यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल में राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिल रहीं हैं, इस पर पूर्वानुमान लगाया गया है. बता दें कि पांच में से चार राज्य भाजपा शासित हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है ?पढे़ं पूरी खबर.
2 - Modi-Putin Talks: पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जेलेंस्की से सीधी बातचीत का दिया सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 50 मिनट तक बात की. मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बात करने का आग्रह भी किया. पुतिन से बात करने से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से भी बात की थी. पढ़ें पूरी खबर.
3- Russia Ukraine Talks: 10 मार्च को तुर्की में मिलेंगे यूक्रेन-रूस के विदेश मंत्री
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच (Russia Ukraine Talks). दुनियाभर की निगाहें तीसरे दौर की वार्ता पर लगी रहीं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई कि दोनों देशों के विदेश मंत्री 10 मार्च को तुर्की में मिलने को सहमत हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर.
4 - UP Elections 2022: शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 खत्म हो चुका है. यूपी चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. इसमें पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. पढे़ं पूरी खबर.
5 - यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सोमवार को सात उड़ानों से 1314 भारतीय स्वदेश लाए गए : सरकार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान भारत सरकार के द्वारा चलाए ऑपरेशन गंगा के तहत सोमवार को यूक्रेन से 1314 भारतीयों को सात विमानों से स्वदेश लाया गया. पढ़ें पूरी खबर.
6 - 130 डॉलर प्रति बैरल हुई कच्चे तेल की कीमत, महंगा होगा पेट्रोल-डीजल !
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में आग लग गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में रेकॉर्ड इजाफा हुआ है. कच्चे तेल की कीमत में 10 डॉलर प्रति बैरल से अधिक का उछाल आया है और यह 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. रूस पर यूरोपीय यूनियन और नाटो देशों के प्रतिबंध के कारण क्रूड ऑयल की कीमत और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - दाऊद मनी लॉन्ड्रिंग केस : नवाब मलिक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईडी का मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. पढे़ं पूरी खबर.