आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1.गुजरात दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आवास योजना के लाभार्थियों को सौपेंगे चाबियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे और रामकथा वाचक मुरारी बापू से मिलेंगे. गांधीनगर में राष्ट्रपति के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कोविंद आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2.प्रधानमंत्री मोदी आज आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर 18वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन, आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3.अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलेंगे
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह आज को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के वर्तमान आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा होगी. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर.
4 -मुंबई हाईकोर्ट आज फिर आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई करेगा
मुंबई ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा. जिला कोर्ट से उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी उनकी कानूनी पैरवी कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. Pegasus Snooping : सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र जांच की मांग पर कहा- गठित होगी समिति
पेगासस जासूसी कांड में उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने इजराइली स्पाइवेयर पेगासस से की गई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि एक समिति का गठन किया जाएगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाएंगे, कार्यकाल का दिया पूरा हिसाब
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी (Amarinder Singh New Party) बनाने की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का नाम तय नहीं हुआ है. चुनाव चिह्न का फैसला चुनाव आयोग करेगा. आज वे अपने कार्यकाल का ब्यौरा पेश करने के लिए मीडिया के सामने आए हैं. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने गत 19 अक्टूबर को ट्वीट कर बताया था कि अमरिंदर सिंह नई पार्टी का गठन करेंगे.पढ़िए पूरी खबर.
3. वानखेड़े की शादी पर नवाब मलिक का सनसनीखेज दावा, बयानबाजी रोकने को हाईकोर्ट में पीआईएल
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री का टकराव थमता नहीं दिख रहा. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ट्वीट कर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की शादी को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. इसी बीच एक जनहित याचिका में बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की गई है कि मलिक को एनसीबी के खिलाफ टिप्पणी से परहेज करने का निर्देश दिया जाए. मलिक ने कहा है कि क्रूज जहाज पर हुई पार्टी के आयोजकों ने केन्द्र से अनुमति ली थी, महाराष्ट्र सरकार से नहीं.जानिए क्या है पूरा मामला
4. कोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल- हमारी जीत हुई, पेगासस लोकतंत्र पर हमला
पेगासस मामले को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल ने कहा कि हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि पेगासस का इस्तेमाल किन लोगों पर किया गया था. क्या पेगासस का डेटा किसी और देश के पास भी था या सिर्फ भारत सरकार के पास था. हमें जवाब नहीं मिला. विपक्ष मिलकर एक साथ खड़ा हुआ. ये देश के लोकतंत्र पर आक्रमण है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
5. छह साल बाद लालू ने मंच से भरी हुंकार, नीतीश के बयान पर कहा- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे
लालू यादव ने छह साल बाद मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बोरिया-बिस्तर बांध दिया है. अब वे नीतीश कुमार का विसर्जन करने पहुंचे हैं. लालू जितनी देर बोले, उतनी देर तक 'लालू जिंदाबाद' के नारे लगते रहे. इस दौरान उनका पुराना अंदाज बखूबी दिख रहा था. उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.पढ़ें पूरी खबर..
6. वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन
गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में उन्होंने आखिर सांस ली. बीते छह दिनों से राजस्थान के जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..