आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल, सिसोदिया पर हमले की आशंका, पुलिस सुरक्षा मांगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सोमवार और मंगलवार को गुजरात दौरे के दौरान उन पर हमला होने के डर से आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों नेताओं के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
तेलंगाना में अमित शाह, रैली के दौरान केसीआर पर किया हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की और पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे. शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार भी थे. इसके बाद उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विफलता पर तीखा प्रहार किया. पढे़ं पूरी खबर
मनीष सिसोदिया को लुकआउट नोटिस पर घमासान, सीबीआई ने कहा, अभी भेजा ही नहीं
दिल्ली की नई एक्साइज नीति के विवाद में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस की सूचना के बाद दिल्ली सहित देश की राजनीति गर्मा गई. मगर कुछ ही घंटे बाद इस मामले में सीबीआई ने इनकार कर दिया कि उसने कोई लुकआउट नोटिस जारी किया है. लेकिन इससे पहले बिना सत्यता को जाने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता बयानबाजी करने लगे. पढे़ं पूरी खबर.
सरकार ने गेहूं आयात की खबर का किया खंडन, बोली- पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध
रूस और यूक्रेन, गेहूं के दो प्रमख उत्पादक देशों के बीच युद्ध होने की वजह से इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है. ऐसे में दुनिया के सामने गेहूं का संकट पैदा हो गया है. इस बीच यह खबर आई कि भारत भी गेहूं का आयात कर सकता है. लेकिन सरकार ने तुरंत इन खबरों का खंडन कर दिया. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत के पास गेहूं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. No plan to import wheat. पढे़ं पूरी खबर
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू
कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. सितंबर महीने में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने इसकी पुष्टि की है. जी-23 समूह के नेता भी चुनाव प्रक्रिया और इसकी पारदर्शिता पर नजर रखे हुए हैं. election for new congress president. पढे़ं पूरी खबर
लुक आउट नोटिस के बारे में जानें सबकुछ, क्या गिरफ्तारी भी अनिवार्य है
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर को लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं हैं. इससे पहले भी कई बड़े नेताओं, व्यापारियों और अधिकारियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए हैं. आखिर क्या होता है लुक आउट सर्कुलर और कौन इसे जारी कर सकता है. क्या इस नोटिस के जारी होने का मतलब गिरफ्तारी से जुड़ा है, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
केरल के राज्यपाल बोले ... कन्नूर विवि के कुलपति अपराधी, की अवैध नियुक्ति
केरल के राज्यपाल ने कन्नूर विवि के कुलपति पर अपराधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझ पर हमला करने की साजिश रची थी. राज्यपाल ने कहा कि कुलपति ने अवैध तरीके से कॉलेज में नियुक्ति की है. पढे़ं पूरी खबर