आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के असम दौरे पर.
-- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इजराइल दौरे पर हैं. इजरायल की एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज चर्चा करेंगे.
-- भाजपा ने 9 से 11 मई तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अपना आदिवासी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है.
-- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा, इसी सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं सीएम.
-- दिल्ली के शाहीन बाग में आज चल सकता है बुलडोजर.
-- आज से शुरू हो रही है एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
केंद्र पर बरसे राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बोले- 'देश विनाश की तरफ जा रहा है...'
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज केंद्र सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से जो वादे किये थे वह पूरे होते नजर नहीं आ रहे हें. मुझे डर है कि किसानों को दोबारा आंदोलन में जाना पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर...
ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगी
ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी दर्शन पूजन को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने ऐलान किया कि वह मंदिर पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका वापस लेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
Navneet Rana: मीडिया में नवनीत राणा की बयानबाजी से उद्धव सरकार नाराज, कर सकती है अपील
महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर निकलते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. हालांकि कोर्ट ने जमानत देते वक्त राणे दंपति से मीडिया में बयानबाजी न करने का निर्देश दिया था. अब उद्धव सरकार राणा के खिलाफ अपील कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
राज ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या, पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर साध रहे निशाना
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या जाएंगे. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. आदित्य महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री भी हैं. उनकी यात्रा से ठीक पांच दिन पहले, यानी पांच जून को, आदित्य के चाचा राज ठाकरे भी अयोध्या जा रहे हैं. दोनों नेताओं के पोस्टर अभी से ही दिखने लगे हैं. इन पोस्टरों पर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि आदित्य की यात्रा राजनीतिक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
शाह का बंगाल दौरा : भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, राज्य यूनिट को एग्रेसिव रहने का संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा भाजपा के लिए कितना मुफीद रहा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसके बावजूद, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शाह ने बहुत हद तक पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है. शाह ने उसे भी थामने की कोशिश की. सूत्र बताते हैं कि शाह ने यह साफ कर दिया है कि राज्य इकाई को राजनीतिक लड़ाई मुखरता से लड़नी होगी और इसके लिए केंद्र से जो भी जरूरत होगी, वह करेंगे, लेकिन अनुच्छेत 356 का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि इससे टीएमसी के प्रति और अधिक सहानुभूति बढ़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के स्कूल पर रूस की बमबारी, दर्जनों के मारे जाने की आशंका
यूक्रेन के स्कूल में रूसी गोला गिरने से दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार रूसी बमवर्षकों ने रविवार को तहखाने में लगभग 90 लोगों को शरण देने वाले एक स्कूल को नष्ट कर दिया, जिसके बाद दर्जनों यूक्रेनियाई लोगों के मारे जाने की आशंका है. पढे़ं पूरी खबर.
तमिलनाडु : सरकार ने पलटा फैसला, जारी रहेगी पालकी 'पट्टिना प्रवेशम' परंपरा
तमिलनाडु सरकार ने शैव संप्रदाय की उस परंपरा पर रोक लगाने के जिला प्रशासन के फैसले को पलट दिया है, जिसके तहत श्रद्धालु अपने गुरु को पालकी में बिठाकर ले जाते हैं. इस संप्रदाय के भक्तों ने मुख्यमंत्री से अपील की थी. जिला प्रशासन ने इसे अमानवीय बताते हुए रोक लगा दी थी. पढे़ं पूरी खबर.
प्रियंका मोहिते : दुनिया की पांच ऊंची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही
प्रियंका मोहिते पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने दुनिया की पांच सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है. वह मात्र 25 साल की हैं. ये सभी चोटियां आठ हजार मीटर से अधिक ऊंची हैं. इनके नाम हैं - माउंट एवरेस्ट, कंचनजंघा, माउंट ल्होत्से, माउंट मकालू और अन्नपूर्णा. पढ़ें पूरी खबर.