आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1.पश्चिम बंगाल : हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा में आज पड़ेंगे वोट, जानें सब कुछ
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का उपचुनाव होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार के तौर पर भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. सीएम के सामने बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब विश्वास (Shreejib Biswas) मुकाबले में हैं.पढ़ें पूरी खबर..
2. प्रधानमंत्री मोदी आज जयपुर के पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे
राजस्थान सरकार और भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना जयपुर में की है. यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतो को पूरा करने के लिए समर्पित है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. अपहरण मामले में विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर फैसला आज
लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज आज अपहरण मामले में आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ अपना फैसला सुनाएंगे. अगर अमनमणि त्रिपाठी को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो जाएगी. क्लिक कर पढें पूरी खबर.
4. जेएनयू दीक्षांत समारोह : 470 से अधिक छात्रों को मिलेगी पीएचडी डिग्रियां
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में आज 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण गुरूवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा.पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी
सिब्बल ने बिना नाम लिए राहुल पर साधा निशाना, बोले- CWC की बैठक जल्द बुलाई जाए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आलाकमान को जल्द से CWC की बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. लोगों के कांग्रेस छोड़ने पर खुद से सवाल है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
PAK के आतंकी बाबर का कबूलनामा, मुझे पाक सेना देती थी प्रशिक्षण
जम्मू कश्मीर के उरी से गिरफ्तार पाक आतंकी बाबर अली ने कहा है कि पाकिस्तान से हथियारों की आपूर्ति करने भारत आया था. उसने बताया कि पाकिस्तान की सेना के द्वारा उसे प्रशिक्षण दिया जाता था.पढ़िए पूरी खबर.
अमरिंदर-शाह मुलाकात : कैप्टन बोले- किसान आंदोलन के मुद्दे पर हुई बात
कैप्टन अमरिंदर सिंह अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. बता दें कि गत 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अमरिंदर सिंह ने विशेष रूप से आक्रामक तेवर अपनाए हैं. आज शाह से मिलने के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए गतिरोध को लेकर बात की. पढ़िए पूरी खबर.
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो, बताया- दीदी के साथ नई यात्रा
कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की..विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
स्कूलों में शुरू होगी पीएम पोषण योजना, छात्रों को मिलेगा दोपहर का खाना : अनुराग ठाकुर
आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में अगले पांच सालों के लिए PM POSHAN स्कीम को शुरू करने का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कि देश भर के 11.2 लाख से अधिक सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को मध्याह्न भोजन प्रदान करने के लिए पीएम पोषण योजना शुरू करने की मंजूरी दी है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बाबुल सुप्रियो ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- 'उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं'
कुछ महीने पहले तक प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करने वाले टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो अब भाजपा पर निशाना साधने का एक भी अवसर नहीं छोड़ रहे हैं. सुप्रियो ने पीएम मोदी हमला करते हुए कहा कि पीएम को बंगालियों पर भरोसा नहीं है. पढ़िए पूरी खबर
'T-20 वर्ल्ड कप हमारा है, हम उसे जीतने आ रहे हैं'
भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 टूर्नामेंट को जीतने की चाह जताई है.पढ़िए खबर.
KBC 13: बिग बी को याद आए पुराने दिन, बोले- दोस्त की कार में 5 रु उधार लेकर भरवाया था पेट्रोल
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 'शानदार शुक्रवार' के आगामी एपिसोड में, होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन और सफलता की राह के एक महत्वपूर्ण मोड़ को साझा किया कि कैसे उन्हें उद्योग में एक अभिनेता के रूप में स्वीकार किया गया था. मेगास्टार शो के महमान पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी के साथ उस समय के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई देंगे, जब उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर लोगों ने पहचाना था. पढ़िए पूरी खबर..
त्राल जाने से रोकने के लिए मुझे 'फिर से नजरबंद' किया : महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें 'फिर से नजरबंद' कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक परिवार के साथ 'एकजुटता व्यक्त' करने की योजना बनाई थी, जिनका आरोप लगाया था कि सेना ने उन्हें पीटा था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
केरल पहुंचे राहुल गांधी, बोले- भारतीयों के आपसी संबंधों को तोड़ रहे हैं पीएम मोदी
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर लोगों के बीच के संबंधों को तोड़ने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि इससे भारत की भावना बिखरती जा रही है. पढ़िए पूरी खबर.
पंजाब कांग्रेस में उठापटक पर संवित पात्रा ने उठाया 'राष्ट्रीय सुरक्षा' का मुद्दा, कही बड़ी बात
तीन राज्यों में कांग्रेस की अंदरूनी कलह बीजेपी के लिए ऑक्सीजन की तरह साबित हो रही है. अब तक किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप केंद्र सरकार पर लगा रही कांग्रेस अब पंजाब में अपना घर बचाने में जुटी है. सिद्धू के चक्कर में कांग्रेस ने कैप्टन की शहादत ले ली और अब सिद्धू ने ही उसे अंगूठा दिखा दिया. पंजाब कांग्रेस के माैजूदा हालात पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.पढ़िए पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER
1. आखिर कहां गुम हो जाते हैं युवा छात्र नेता, 20 साल में कैसे बदली छात्र राजनीति?
भारत की छात्र राजनीति पिछले 20 साल में काफी बदल गई है. जिस कम उम्र में 70 के दशक के छात्र नेता संसद और विधानसभा की शोभा बढ़ा रहे थे, उतनी ही आयु वाले आज के स्टूडेंट लीडर राजनीति में अपना भविष्य तलाश नहीं पा रहे हैं. छात्र संगठन से एक्टिव राजनीति में कदम रखते ही वह भीड़ में खो जाते हैं. राष्ट्रीय फलक तक पहुंचने वाले इक्का-दुक्का नेता युवा तो नहीं रहते, उनकी एक उम्र पार्टी के भीतर खुद को साबित करने में निकल जाती है. पढ़े रिपोर्ट
2. केजरीवाल का 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' जरूरत या सियासत ?, आखिर क्यों बीजेपी की पिच पर उतरी 'आप' ?
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च कर दिया. जिसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस पाठ्यक्रम में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा ? ये जरूरत है या सियासत ? आखिर बीजेपी की पिच पर क्यों उतरे हैं अरविंद केजरीवाल ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
SPECIAL
1. World Heart Day 2021 : दिल को सेहतमंद रखना है तो सुधारनी होगी जीवनशैली
हार्ट (दिल) हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है, इसकी सेहत का ख्याल हर किसी को रखना चाहिए. हाल के दिनों में कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या आने लगी है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. आज विश्व हृदय दिवस है. आइये जानते हैं इससे जुड़े तथ्यों के बारे में.
2. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हिंदी फिल्मों में फिर लगा 'देशभक्ति का तड़का'
2016 : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर घुसपैठ की फिराक में सीमा के इर्द -गिर्द छिपे आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया. हालांकि पाकिस्तान ने भारत के दावे का खंडन किया. इस घटना के बाद भारतीय फिल्माकारों का रुझान देशभक्ति और राष्ट्रवाद की ओर बढ़ गया. पढ़े रिपोर्ट
VIDEO
1. कर्नाटक में किसानों को समर्पित एक अनोखा पार्क
कर्नाटक के शिवमोगा जिले के अंजनपुरा गांव में एक अनूठा पार्क, ब्रिटिश शासन के दौरान, इस्सुरु विद्रोह के समय मलनाड क्षेत्र के किसानों के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को समर्पित है. क्लिक कर देखें वीडियो
EXCLUSIVE
1. सिद्धू ने इस्तीफा देकर कैप्टन को सही साबित कर दिया : कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला
कांग्रेस पार्टी मंगलवार को जहां एक ओर दो बड़े चेहरों के पार्टी में शामिल होने पर खुशी मना रही थी, वहीं दूसरी तरफ पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से अस्थिरता का माहौल खड़ा हो गया. इसके बाद ननवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कैबिनेट से भी दो मंत्रियों और प्रदेश कांग्रेस के तीन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. इस पूरे मामले पर पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. देखें पूरा साक्षात्कार...