आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इम्फाल पहुंचेंगे. इस चुनावी राज्य में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कश्मीर के हालात की करेंगे समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ केंद्र शासित प्रदेश में हिंदुओं और सिखों सहित हाल में लक्षित हत्याओं के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. क्लिक कर पढे़ं पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. एअर इंडिया विनिवेश : टाटा सन्स को मिली कमान, रतन टाटा बोले-वेलकम बैक
एअर इंडिया विनिवेश (Air India Disinvestment) की प्रक्रिया पूरी हो गई है. टाटा सन्स को एअर इंडिया की कमान मिली है. (Tata Sons wins bid for Air India) यह जानकारी दीपम सचिव (DIPAM Secretary) तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kant Pandey) ने दी. एअर इंडिया की कमान मिलने के बाद चेयरमैन एमिरेटस (Chairman Emeritus) रतन टाटा (Ratan Tata) ने ट्वीट कर लिखा कि वेलकम बैक एअर इंडिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
2. लंबे इंतजार के बाद खुली 'रामोजी फिल्म सिटी', पहले ही दिन हजारों पर्यटक पहुंचे
पर्यटकों के लंबे इंतजार के बाद दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, रामोजी फिल्म सिटी को शुक्रवार से खोल दिया गया है. पहले ही दिन पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. फिल्म सिटी प्रबंधन ने पर्यटकों के पहले जत्थे का शानदार स्वागत किया. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी विशेष ख्याल रखा गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
3. हाइब्रिड माध्यम काम नहीं कर पा रहा, अदालतों को शारीरिक उपस्थिति के साथ काम करना होगा : SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई का ‘हाइब्रिड' माध्यम कारगर नहीं है और सामान्य स्थिति बहाल करनी होगी तथा अदालतों को शारीरिक उपस्थिति के साथ काम करना होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
4. मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा
केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
5. नोबेल शांति पुरस्कार : मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को मिला सम्मान
फिलीपींस की पत्रकार मारिया रसा और रूसी पत्रकार दमित्री मुरातोव को शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नॉर्वे की नोबेल समिति ने पुरस्कार देने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का हवाला दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
6. लखीमपुर हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. न्यायालय ने यूपी सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि जिन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
7. क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया, जमानत याचिका खारिज आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया
क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में अपनी दलीले पेश किए. इस दौरान किला कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी. पढ़िए पूरी खबर
8. अफगानिस्तान की मस्जिद में विस्फोट, 100 की मौत की आशंका
उत्तरी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में तकरीबन 100 लोग हताहत हुए हैं. तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.विस्तार से पढे़ं पूरी खबर
9. पीके ने कसा तंज, लखीमपुर के बाद कांग्रेस की वापसी, बहुत बड़ी गलतफहमी !
बिना नाम लिए ही कांग्रेस और टीएमसी के बीच ट्विट वार शुरू हो गया है. चुनावी रणनीतिकार और टीएमसी के करीब माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए ही कहा कि लखीमपुर खीरी घटना के आधार पर अगर कोई राजनीतिक बढ़त की उम्मीद कर रहा है, तो यह उसकी बहुत बड़ी गलतफहमी है. इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने तीखा प्रहार किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
10. 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पाना असंभव : रंगराजन
आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय अर्थव्यवस्था का 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचाना असंभव है. रंगराजन ने हालांकि ये माना कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद अब अर्थव्यवस्था ने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू किया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11.उपहार हादसा : सबूतों से छेड़छाड़ मामले में सुशील और गोपाल अंसल दोषी करार
दिल्ली की एक अदालत ने 1997 के उपहार अग्निकांड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के प्रकरण में सुशील और गोपाल अंसल को दोषी करार दिया है. यह मामला रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सुशील और गोपाल अंसल के अलावा अन्य लोगों से भी जुड़ा है. पढ़िए पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL :
1. दुनियाभर के देशों में रहते हैं प्रवासी भारतीय, ब्रिटेन ने दी कोविशील्ड को मंजूरी, जानिये कितने देशों की मिल चुकी है हरी झंडी ?
भारत सरकार के दबाव के बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने देशों ने अब तक भारतीय वैक्सीन को मंजूरी दी है ? कितने देशों में रहते हैं भारतीय ? सबसे ज्यादा किन देशों में रहते हैं भारतीय ?जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXPLAINER
1. आर्यन खान के सपोर्ट में सुपर स्टार, कैसे करेंगे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से इनकार ? आर्यन खान के सपोर्ट में सुपर स्टार
ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा बॉलीवुड लामबंद है. कई धड़ों में बंटे कैंप इस मसले पर एकजुट हो रहे हैं. सपोर्ट करने वाले सेलिब्रेटी ट्वीट और मेसेज के जरिए परोक्ष रूप से एनसीबी के कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. ये सेलेब्स बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं. एकजुट हुए सेलेब्स में कई से सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ हो चुकी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
2. अगर टोल टैक्स देकर करते हैं हाई-वे पर सफर तो 3 मिनट वेटिंग वाला नियम जान लें
फास्ट टैग के बावजूद कई बार टोल गेट पर जाम लग जाता है. क्या आप जानते हैं कि नियम के मुताबिक आपका वेटिंग टाइम सिर्फ 3 मिनट है. अगर इससे ज्यादा समय लगता है तो टैक्स नहीं लगेगा. ऐसे ही कई नियम उपभोक्ता के हक में है, जरूरी है कि हम टोल टैक्स के नियमों और बतौर उपभोक्ता अपने हक के बारे में जानें. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट.
3. आपको भनक लगे बिना ही बैंक काटते हैं कई तरह की फीस, जानिये किस-किस तरीके से कटती है आपकी जेब ?
बैंक की कोई भी सेवा मुफ्त नहीं मिलती. बल्कि कुछ ऐसी सेवाएं हैं जिनके बदले बैंक आपकी जेब काट रहे हैं और आपको भनक तक नहीं लगती. कई बार आप इसे मामूली समझकर छोड़ देते हैं लेकिन आप इसके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते. किस-किस नाम पर बैंक वसूल रहे हैं चार्ज,जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXCLUSIVE
1. ईटीवी भारत से बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, 'राहुल बनेंगे पीएम, भाजपा फिरकापरस्त'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि कश्मीर में सरदार (Sardar Patel) का कोई इंट्रेस्ट नहीं था. उन्होंने कहा कि एक दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे, फिलहाल यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सपोर्ट करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी गद्दारों की पार्टी है, जिसका आजादी में कोई रोल नहीं है.क्लिक कर देखें साक्षात्कार.
VIDEO
1. सिद्धू भूख हड़ताल पर, कहा- जब तक मंत्री पुत्र गिरफ्तार नहीं होता रहूंगा मौन
लखीमपुर खीरीः लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'जब तक मिश्राजी (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. मैं मौन रहूंगा. क्लिक कर देखें वीडियो.