आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- पीएम मोदी आज इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी संयंत्र का करेंगे उद्घाटन
एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट ( Asia's largest Bio-CNG plant ) के उद्घाटन के साथ स्वच्छता में एक और उच्च मानक स्थापित करने के लिए तैयार है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को करेंगे ( Prime Minister Narendra Modi will inaugurate on 19 February ). पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा
अहमदाबाद सीरियल बम धमाका (Ahmedabad serial blast) मामले में अदालत (Ahmedabad blast verdict) ने 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts death penalty) सुनाई है. गुजरात की विशेष अदालत 2008 के इस बम धमाके के मामले (Ahmedabad serial bomb blast) में 14 वर्ष बाद फैसला सुनाया है.पढे़ं पूरी खबर.
2 - लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शुक्रवार को पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS officer Arvind Digvijay Negi) को कथित तौर पर गुप्त रूप से गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप (covert leaking allegations) में गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर.
3 -kejriwal khalistan row : कुमार विश्वास के आरोपों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सफाई
दिल्ली के सीएम केजरीवाल 'खालिस्तान' विवाद (kejriwal khalistan row) पर पहली बार सामने आए हैं. पूर्व सहयोगी डॉ कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया (khalistan kejriwal reply) है. उन्होंने कहा है कि देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सुरक्षा का मजाक बना दिया है. बता दें कि केजरीवाल पर पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा कई अन्य नेता भी सवाल खड़े कर चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर.
4 - CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों को वसूली गई रकम वापस करे यूपी सरकार: सुप्रीम कोर्ट
उत्तरप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने वाले CAA प्रदर्शनकारियों को दिया गया नुकसान की भरपाई का नोटिस वापस ले लिया है. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सर्वोच्च अदालत ने नोटिस भेजने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. इसके बाद सरकार ने नोटिस वापस लेने का फैसला किया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से वसूली गई संपत्ति उन्हें वापस कर दी जानी चाहिए.पढे़ं पूरी खबर.
5 - Russia-Ukraine crisis: अगले सप्ताह भारत से यूक्रेन के लिए Air India संचालित करेगा तीन उड़ानें
एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि वह अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन उड़ानें संचालित करेगी. यह उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी. पढे़ं पूरी खबर.
6 - delhi cm vs vishwas : केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद केंद्र सरकार करेगी विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा
सीएम केजरीवाल से टकराव जैसे हालात बनने के बीच डॉ कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा (Dr Kumar Vishwas Security Review) की जाएगी. बता दें कि कवि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं. उन्होंने गत दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गंभीर आरोप (vishwas kejriwal khalistan row) लगाए, जिसके बाद विवाद तूल पकड़ता दिख रहा है. पढे़ं पूरीखबर.
7 - ईडी की हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई
धनशोधन मामले में इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar in money laundering case) को गिरफ्तार किया गया है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि दाऊद के भाई कासकर (Dawood jailed brother Iqbal Kaskar) पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है. कासकर के खिलाफ 16 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था.पढे़ं पूरी खबर.
8 - सात करोड़ से अधिक की संपत्ति रखने वालों की संख्या बढ़ी, हर तीन साल पर बदलते हैं अपनी कार
भारत में सात करोड़ से अधिक की निजी संपत्ति रखने वालों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है. एक सर्वे में दावा किया गया है कि 2026 तक भारत में ऐसे अमीरों की संख्या छह लाख तक पहुंच जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
9 - यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान 5 साल बाद एक साथ दिखे अखिलेश, मुलायम और शिवपाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो जाने के बाद प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को इटावा में प्रचार अभियान के दौरान पांच साल से अधिक समय के बाद सपा प्रमुख अखिलेश, पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव को पहली बार एक साथ देखा गया.पढ़िए पूरी खबर...
10 -सीमा पार आतंकवाद रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करें: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से घुसपैठ रोकना सुनिश्चित करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने का निर्देश दिया. गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - पंजाब विधानसभा चुनाव : दो दिन बाद मतदान, जीत के अपने-अपने दावे
पंजाब में रविवार को मतदान होना है. आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया. सभी पार्टियां जीत के दावे कर रहीं हैं. कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, भाजपा का दावा है कि उसका गठबंधन भी दूसरी पार्टियों से पीछे नहीं है. भाजपा के कई नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से डेरा प्रमुखों के मुलाकात भी की है. वह इनके जरिए चमत्कार की उम्मीद कर रही है. पेश है वरिष्ठ पत्रकार श्रीनंद झा का एक विश्लेषण. पढ़ें पूरी खबर.
2 - कौन है हिमालय का अदृश्य योगी, जिसके इशारे पर चलती रहीं NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण
सीबीआई ने एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के मार्गदर्शक हिमालय का अदृश्य योगी की तलाश शुरू कर दी है. इस अनाम योगी के इशारे पर चित्रा रामकृष्ण प्रफेशनल और पर्सनल फैसले लेती रहीं. यानी देश का स्टॉक मार्केट वर्षों तक एक गुमनाम योगी के इशारे पर ही चलता रहा. जांच में शक की सूई उनके चीफ स्ट्रैटजिक एडवाइजर रहे आनंद सुब्रमण्यम की ओर घूम रही है. मगर बाबाओं के चक्कर में फैसले लेने वाली चित्रा रामकृष्ण अकेली शख्सियत नहीं हैं. भारत की राजनीति में सर्वोच्च सत्ता तक योगी और बाबाओं की पहुंच रही है. पढ़ें पूरी खबर.
3 - Donkeys Population India: जानिए क्यों देश में लगातार घट रही है गधों की संख्या
ब्रुके इंडिया (Brooke India) चैरिटी के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि देश में गधों की संख्या लगातार कम (number of donkeys decrease) होती जा रही है. सर्वे में कहा गया है कि 2012 में गुजरात में गधों की आबादी 39000 थी. जो 2019 में घटकर 11000 रह गई है. देश में गधों की संख्या में औसतन 61.23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पढे़ं पूरी खबर.
4 - Karnataka Hijab Row: प्रदेश सरकार ने HC से कहा, हिजाब इस्लामी धार्मिक प्रथा का आवश्यक अंग नहीं
कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिजाब विवाद पर दायर की गई याचिकाओं (Pleas filed on the Hijab row in karnataka hc) पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई करते हुए सरकार को यह देखने का निर्देश दिया कि अंतरिम आदेशों का उल्लंघन न हो. इस मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.
5 - माउंट एवरेस्ट के लिथियम भंडार पर चीन की नजर, पर्यावरण को हो सकता है खतरा
चीन माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के पास जिस तरह से लिथियम (lithium) की तलाश में खनन कर रहा है उससे इस पूरे क्षेत्र के पर्यावरण को खतरा हो सकता है. वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरुआ की रिपोर्ट. पढे़ं पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
6 - केंद्रीय मंत्री का दावा- पंजाब में बनेगी भाजपा सरकार, बदल चुके सियासी समीकरण
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly elections 2022) में जीत हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत तमाम सियासी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. भाजपा दावा कर रही है कि उनकी पार्टी को समर्थन मिल रहा है. कैप्टन अमरिंदर की पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही भाजपा का कहना है कि पंजाब में जो हालात हैं, ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई. ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Puri) से बात की. उन्होंने भरोसा जताया कि पहली बार भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
7 - जब उद्धव ठाकरे ने अपने दादा से सुनी कहानी पीएम मोदी को बताई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने बचपन की कहानी सुनाई. ठाकरे ने बताया कि उनके दादा ने उन्हें बताया था कि भारत में रेलवे सेवा ठाणे से शुरू हुई थी. बकौल सीएम ठाकरे, उनके दादा ने बताया था कि अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ट्रेन सेवा में भारत के लोग चढ़ने से डरा करते थे. उन्होंने बताया कि भाप इंजन के जमाने में लंबे समय तक लोगों के मन में खौफ बना रहा कि ट्रेन में चढ़ने के बाद लोग गायब हो जाते हैं. तब ट्रेन में सवारी करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक रुपये और 50 पैसे का इनाम तक दिया जाता था. देखें वीडियो.
8 - वाहन का इंजन बंद किए बिना नीचे उतरते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए
वाहन का इंजन बंद किए बिना आप भी नीचे उतरते हैं तो ये वीडियो जरूर देख लीजिए. घटना तमिलनाडु की है, जहां एक ड्राइवर की अपने ही वाहन से कुचलकर मौत हो गई. ये चौंकाने वाला वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है. सलेम क्षेत्र के लॉरी (बड़ा ट्रक) ड्राइवर सुरेश बाबू ने गुरुवार को कोयंबटूर में सामान लोड किया. जैसे ही वह कोयंबटूर के पास करुमंथमपट्टी इलाके में पहुंचा, वाहन का इंजन बंद किए बिना लघुशंका के लिए नीचे उतरा. वह कुछ दूरी पर लघुशंका कर रहा था कि लॉरी अचानक चल पड़ी, इसे देख सुरेश बाबू घबरा गया. देखें पूरा वीडियो.
9 - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में किया पारंपरिक नृत्य, देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मणिपुर के इंफाल पूर्व में पहुंची. यहां के वांगखेई इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पारंपरिक नृत्य करने वाले कलाकारों में साथ नृत्य किया. इस दौरान वे काफी खुश दिखाई दीं और जमकर लोकनृत्य का आनंद उठाया. देखें वीडियो.