आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
क्या ईडी के पास गिरफ्तारी का अधिकार है. क्या ईडी संपत्ति की जब्ती कर सकता है. पीएमएलए के प्रावधान क्या हैं. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.
सोनिया गांधी की ईडी में फिर से आज पेशी है. कांग्रेस ने कहा है कि वह अपना प्रदर्शन जारी रखेगी.
विपक्ष के नेताओं की संसद में बैठक, सांसदों के निलंबन को लेकर उनकी बैठक हो रही है.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से विपक्ष के 19 सासंदों को किया गया निलंबित
19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए इन पर कार्रवाई हुई है. निलंबित किए गए सदस्यों में सात तृणमूल कांग्रेस (TMC) के हैं. छह सदस्य द्रमुक के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के, दो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटी के और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य हैं. पढ़ें पूरी खबर
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी की सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ खत्म
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी ने सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ की, उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. वहीं, इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया. पढे़ं पूरी खबर
निलंबन पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, BJP बोली-चर्चा से भाग रहे दल
19 सांसदों को राज्यसभा से सप्ताह अंत तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है (rajya sabha mps suspension). विपक्ष इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है, जबकि भाजपा का कहना है कि ये फैसला भारी मन से किया गया है. उल्टा भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. भाजपा ने कुछ आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया. पढे़ं पूरी खबर
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, चार हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास फिर बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है. हालांकि वहां फंसे करीब 4 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. पढे़ं पूरी खबर
मनी लॉन्ड्रिंग केस : श्रीनगर कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया, फारूक अब्दुल्ला को समन जारी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया. पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने जेकेसीए फंड की हेराफेरी मामले में पूरक अभियोजन शिकायत का संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ समन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर
हज, उमरा के टूर पैकेज पर GST छूट नहीं मिलेगी, SC ने खारिज कीं याचिकाएं
हज एवं उमरा (Haj Umrah) के लिए दिए जाने वाले टूर पैकेज पर जीएसटी की छूट की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. निजी टूर ऑपरेटरों ने इस संबंध में याचिकाएं दाखिल की थीं. पढे़ं पूरी खबर
केंद्र ने राज्यों से कहा- अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की तेजी से शिनाख्त की जाए