आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
गुजरात चुनाव: पीएम मोदी वलसाड जिले में रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा.
विधानसभा उपचुनाव: छह राज्यों की सात सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज
छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को होगी. उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
IND vs ZIM : टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और जिम्बाब्वे, टीम इंडिया की नजर सेमीफाइनल पर
भारतीय टीम चार मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की तलाश है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत रविवार को मेलबर्न में खेलेगा. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
डी-कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद, छोटा शकील और अन्य के खिलाफ NIA की चार्जशीट
एनआईए ने डी-कंपनी से जुड़े मामले में दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और उसके तीन अन्य गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है (NIA filed chargesheet). एनआईए ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि दाऊद और एक अन्य पहले से ही वांछित हैं. पढ़ें पूरी खबर.
प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस: कर्नाटक के पांच जगहों पर NIA की छापेमारी, तीन गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसूरु जिलों के पांच स्थानों पर तलाशी ली और भाजपा युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर.
Cyrus Mistry Death: दुर्घटना के समय कार चला रहीं अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत मामले (Cyrus Mistry Death) में दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहीं डॉ अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. साइरस मिस्त्री की इसी साल 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर.
हिमाचल में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, लगे जय श्रीराम के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन आकर अपनी पुरानी यादें ताजा कीं. साथ ही ये भी कहा कि सोलन ने एक समय उन्हें खूब खिलाया भी है. हिमाचल की रैली में पीएम को सुनने आए लोगों और खासतौर पर महिलाओं से 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की.पढ़ें पूरी खबर.
गुजरात चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव साथ होने से बढ़ सकती हैं 'आप' की मुश्किलें
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly election) के साथ ही दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD elections) होना है, ऐसे में जाहिर तौर पर पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार को मैनेज करना आसान नहीं होगा. जानकारों का मानना है कि इसका ज्यादा असर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर पड़ सकता है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट.