आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली आज
कांग्रेस की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली होगी. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये थे और चार सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो'का आह्वान किया था.
Asia Cup 2022 सुपर-4: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
भारत को यदि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो उसके शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. साथ ही तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत रविवार यानी आज सुपर 4 का पहला मैच खेलेगा.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
भारत 2029 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर
भारतीय अर्थव्यवस्था 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India Economy Growth) बन सकती है. एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट में ऐसा अनुमान व्यक्त किया गया है. भारत 2014 के बाद से एक बड़े संरचनात्मक बदलाव से गुजरा है और अब यह 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पढ़ें पूरी खबर.
Southern Zonal Council Meeting: अमित शाह ने 26 मुद्दों पर की चर्चा, 9 मामलों का समाधान
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज (शनिवार) दक्षिण भारतीय राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक (Southern Zonal Council Meeting) हुई. इस बैठक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in southern zonal council meeting) ने अध्यक्षता की. अमित शाह के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी बैठक में मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर.
तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनेगा हैदराबाद मुक्ति दिवस: CMO
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मुक्ति दिवस को 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' (Telangana National Integration Day) मनाने का फैसला किया है. ये जानकारी सीएमओ की तरफ से दी गई है. जानकारी के मुताबिक, 16, 17 और 18 सितंबर को इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. पढ़ें पूरी खबर.
हैदराबाद 'राज्य की मुक्ति' की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र करेगा सालभर कार्यक्रम
हैदराबाद 'राज्य की मुक्ति' के 75 वां साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार सालभर कार्यक्रम आयोजित करेगी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को समारोह का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
TRS ने LPG सिलेंडरों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर वित्त मंत्री सीतारमण पर किया पलटवार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (union finance minister Nirmala Sitharaman) की ओर से पीडीएस शॉप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तस्वीर नहीं मिलने पर तेलंगाना के एक जिला कलेक्टर की खिंचाई करने के एक दिन बाद, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के समर्थकों ने शनिवार को एलपीजी सिलेंडरों पर पीएम मोदी के पोस्टर चिपका दिए. पढ़ें पूरी खबर.
मणिपुर में नीतीश को झटका, जेडीयू दे रही BJP के प्रलोभन से बचने की सलाह
मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं (Five JDU MLA joins BJP in Manipur). अरुणाचल के बाद अब मणिपुर भी लगभग जेडीयू मुक्त हो गया है. नेताओं के पाला बदलने से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.
टीएमसी ने सांसद जवाहर सरकार को व्हाट्सएप ग्रुप से हटाया, अर्पिता मुखर्जी मामले में की थी टिप्पणी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपने राज्यसभा सदस्य और नौकरशाह से नेता बने जवाहर सरकार (tmc censures Jawhar Sircar) की पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती में अनियमितता घोटाले पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर आलोचना की है. सरकार को तृणमूल के राज्यसभा सदस्यों के आंतरिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
जमानत मिलने के एक दिन बाद जेल से रिहा हुईं तीस्ता सीतलवाड़
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया. शीर्ष अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों में 'निर्दोष लोगों' को फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत शुक्रवार को मंजूर कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर.
Chinese loan apps case: ऑनलाइन भुगतान कंपनियों रेजरपे, पेटीएम, कैशफ्री के ठिकानों पर ED की रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि चीनी नागरिकों के नियंत्रण वाले स्मार्टफोन आधारित 'गैरकानूनी' त्वरित ऋण आवंटन के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में ऑनलाइन भुगतान मंचों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के बेंगलुरु परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मदरसा शिक्षक को कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (madrasa teacher arrested in Kishtwar). अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.
जानें, क्यों NASA को दूसरी बार टालना पड़ा चंद्र रॉकेट का परीक्षण
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के महत्वाकांक्षी नए चंद्र रॉकेट से शनिवार को उस समय फिर से खतरनाक रिसाव हुआ, जब इसके परीक्षण की अंतिम तैयारियों के लिए इसमें ईंधन भरा जा रहा था. परीक्षण दल ने इस सप्ताह अपनी दूसरी कोशिश के तहत, नासा के अब तक के सबसे शक्तिशाली 322 फुट लंबे रॉकेट में 10 लाख गैलन ईंधन भरना शुरू किया था, लेकिन इसमें रिसाव शुरू होने लगा. पढ़ें पूरी खबर.