आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
National Herald Case : राहुल से ईडी ने की दस घंटे से अधिक पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई. उनसे करीब दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई. इस मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. उनके आरोप में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जे के लिए यंग इंडियन लिमिटेड यानी YIL बनाया और उसके जरिए नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली असोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी AJL का अवैध तरीके से अधिग्रहण कर लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के समर्थन में दिन भर प्रदर्शन किया.पढ़ें पूरी खबर.
पैगंबर विवाद : कोलकाता पुलिस ने नुपूर को किया तलब, प्रदर्शन मामले में 200 से अधिक गिरफ्तार
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी मामले में कोलकाता पुलिस ने भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को तलब किया है. दूसरी ओर राज्य में इस मामले को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 42 मामले दर्ज किए गए हैं. हिंसा मामले में कलकत्ता अदालत में भी दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. उन्होंने एनआईए जांच और सेना की तैनाती की मांग की है. पढे़ं पूरी खबर.
जम्मू-कश्मीर : हाइब्रिड आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली 'हरी' झंडी
जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुई टारगेट किलिंग को देखते हुए गृह मंत्रालय (MHA) ने हाइब्रिड आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने का सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है. यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...
IIT मद्रास के प्रोफेसर को सऊदी अरब का प्रतिष्ठित पुरस्कार, पानी को स्वच्छ करने की विकसित की तकनीक
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर टी. प्रदीप को प्रतिष्ठित प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुल अजीज इंटरनेशनल प्राइज फॉर वॉटर के विजेता के रूप में चुना गया है. इसके तहत दो करोड़ की नकद राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने पीने के पानी से आर्सेनिक को हटाने के लिए वाटर नैनोस्केल पार्टिकल विकसित की है. पढ़ें पूरी खबर.
राहुल के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, स्मृति ईरानी ने पूछे सवाल
कांग्रेस के प्रदर्शन से भाजपा थोड़ा सकते में है और इस दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि गांधी परिवार एक पूर्व समाचार पत्र प्रकाशन कंपनी में क्यों दिलचस्पी रखता है जो अब अचल संपत्ति का कारोबार चला रही है. पढ़ें पूरी खबर.
खाने का सामान सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में नरम होकर 7.04 प्रतिशत पर
खाने का सामान सस्ता होने की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में घटकर 7.04 प्रतिशत पर आ गयी. यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के जारी आंकड़ों में दी गई. पढे़ं पूरी खबर.
कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन, साढ़े 5 महीने में मारे गए 100 आतंकी