आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--- जीएसटी बढ़ोतरी के खिलाफ आज प्रदर्शन
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है. अदालत ने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए और उनकी याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख निर्धारित की. पढ़ें पूरी खबर
DSP murder in Haryana: मृतक डीएसपी के परिवार को एक करोड़ देने का ऐलान, कड़ी कार्रवाई का आदेश
हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचल (DSP crushed by dumper) दिया. बताया जा रहा तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन माफिया पर रेड करने (DSP murder in Nuh) गए थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. साथ ही सरकार ने मृतक डीएसपी के परिवार को एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर
NSE Co-location Scam: ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को किया गिरफ्तार
ईडी ने एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर
प्रीमियम ट्रेनों में चाय-कॉफी सस्ती, खाना हुआ महंगा
राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी ट्रेनों में खाना महंगा हो गया है. हालांकि, अगर टिकट बुकिंग करते समय खाना का ऑर्डर किया, तो पुराने रेट ही देने होंगे. आईआरसीटीसी ने चाय-पानी-कॉफी को नए रेट से मुक्त कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये चुकाने पड़ रहे थे. पढे़ं पूरी खबर
जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'
अग्निपथ योजना की घोषणा जबसे केन्द्र सरकार ने की है, बिहार में इसको लेकर हंगामा मचा है. ऐसे में जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर सत्ता पक्ष से जेडीयू और विपक्ष से आरजेडी ने सवाल खड़े किए थे. इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
संसद में बोली सरकार- जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर कोई विचार नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. मंत्रालय ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. पढ़ें पूरी खबर
Race For British PM : एक और कदम आगे बढ़े ऋषि, दो महिलाओं से है मुकाबला
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में अब तीन उम्मीदवार बच गए हैं. इनमें से सबसे आगे ऋषि सुनक हैं. वह भारतीय मूल के हैं. उनका मुकाबला जिन दो नेताओं के साथ हो रहा है, वे दोनों महिलाएं हैं. ये हैं पेनी मोर्डौंट और लिज ट्रस. आज हुए मुकाबले में नाइजीरियाई मूल की केमी बैडेनोच रेस से बाहर हो गईं हैं. पिछले दो दिनों में जिस तरीके से उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी, उसने सबको हैरत में डाल दिया था. पढे़ं पूरी खबर
Vice President Election 2022 : विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने नामांकन भरा
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का कोई नेता अल्वा के नामांकन के मौके पर नहीं पहुंचा. पढे़ं पूरी खबर
शिवसेना के बागी सांसदों ने स्पीकर से की मुलाकात, शिंदे का दावा- शेवाले को सदन के नेता के रूप में मिली मान्यता
शिवसेना के एकनाथ शिंदे के गुट के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया है. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल शेवाले को निचले सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है. पढे़ं पूरी खबर
तीन साल में 3.92 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता
पिछले तीन साल में करीब तीन लाख 92 हजार लोगों ने भारत की नागरिकता (Indian citizenship) छोड़ी है. इनमें से ज्यादा संख्या में लोगों ने अमेरिका की नागरिकता ली है. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी सामने आई. पढे़ं पूरी खबर
बीच सफर प्लेन के इंजन में खराबी, गो फर्स्ट के दो विमानों को उड़ान भरने से रोका गया
गो फर्स्ट की दो फ्लाइट (Go First plane) में इंजन की खराबी के कारण पहले डाइवर्ट किया गया. बाद में उन्हें तब तक उड़ान भरने से रोक दिया गया जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. पढ़ें पूरी खबर
काश ! हर स्कूल-कॉलेज में होते ऐसे गुल्लक, जैसे आगरा के श्रीरामकृष्ण इंटर कॉलेज में रखे हैं
गरीब छात्र-छात्राओं की मदद के लिए आगरा के श्रीरामकृष्ण इंटर कॉलेज ने जो गुल्लक वाली तरकीब निकाली है, वह शानदार है. आप भी जब इस बारे में जानेंगे तो जरूर कहेंगे, काश ! हर स्कूल-कॉलेज में होते ऐसे गुल्लक. पढ़ें पूरी खबर