गोरखपुर: इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES) की परीक्षा में गोरखपुर की बेटी ने सफलता का झंडा गाड़ दिया है. पूरे देश में इसने 11वीं रैंक हासिल की है. अनिशा गौहर नाम की यह प्रतियोगी मौजूदा समय में विमेन एंपावरमेंट पर आईआईटी खड़कपुर में शोध कार्य कर रही है. यह मूलतः इकोनॉमिक्स की ही स्टूडेंट है. ईटीवी भारत से बातचीत में अनिशा ने बताया कि यह उसका तीसरा प्रयास था, जिसमें उसे सफलता हासिल हुई है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2022 की आयोजित परीक्षा में अनिशा ने सफल होकर यह कीर्तिमान बनाकर अपने परिवार और गोरखपुर को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर बीएससी तक उसकी पढ़ाई गोरखपुर में हुई. उसने एमएससी इकोनॉमिक्स आईआईटी रुड़की से किया है, जो वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ. इसके बाद वह आईआईटी खड़कपुर से विमेन एंपावरमेंट में शोध कार्य कर रही है. इस दौरान वह लगातार यूपीएससी की परीक्षा देती रही और आखिरकार सफलता के उस मुकाम को छुआ, जिसको पाने की उसने हसरत पाल रखी थी. अनिशा उसके अनुरूप अपनी तैयारियों को भी अंजाम दे रही थी. ईटीवी भारत से अनिशा ने खास बातचीत की.
इस सफलता के बाद अनिशा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात होगी. इस दौरान वह डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग हासिल करेगी. गोरखपुर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में रहते हुए इसने अपने बचपन की पढ़ाई को अंजाम दिया और आगे की पढ़ाई के लिए रुड़की और खड़कपुर का पड़ाव भी हासिल किया. वह कहती है कि देश को आर्थिक मजबूती दिलाने के साथ ही विमेन एंपावरमेंट, एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर को भी आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए आर्थिक नीतियों के बनाए जाने का हिस्सा बनना चाहती थी. इसलिए इकोनॉमिक्स सेवा में जाने का उसने मन बनाया था और उसके अनुकूल तैयारी कर रही थी. इसमें आखिरकार उसे सफलता हासिल हुई.