भोपाल।दुनिया में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, भारत की महिलाएं इस मामले में देश ही नहीं दुनिया में भी सबसे आगे हैं. वह सिर्फ कंधे से कंधा मिलाकर नहीं बल्कि खुद अपना मुकाम बना कर सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं. हमारे देश कि सीआरपीएफ कि, अर्धसैनिक बल अब सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया में मशहूर है. वह इसलिए कि, उनके पास खुद का महिला बैंड है. इस पूरे ग्रुप में 30 सदस्य हैं. जबकि इस महिला बैंड की कमांड दर्शना कुमारी के हाथ में है. जो हरियाणा से आती हैं. ईटीवी भारत ने नारी शक्ति की टीम से बात की तो जाना कि, उनके इस मुकाम में पहुंचने के दौरान उन्हें किसका-किसका सहयोग प्राप्त हुआ.
बैंड से कमाया नाम:दर्शना बताती हैं कि, उनके बैंड को ऑल-बिमेन पाइप बैंड का नाम दिया गया है. 2012 में इसकी शुरुआत हुई थी. अधिकारियों ने उन्हें समझाया था कि, महिलाएं भी पुरुषों की तरह हर कार्य क्षेत्र में आगे हैं. ऐसे में आप भी इस बैंड में नाम कमा सकती हैं. वो बताती हैं कि, 21 दिसंबर 2018 को पीएम मोदी के सामने भी इन्होन परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान मोदी मंच से उनका अभिवादन करते हुए नजर आए थे और काफी खुश थे.
मिलती है काफी इज्जत:बैंड पार्टी की सदस्य विभारानी बिहार की रहने वाली हैं. वह बताती हैं कि, जब से वह इस बैंड में आई हैं जगह-जगह बैंड के माध्यम से जब वह जाती हैं. इसको प्ले करती हैं तो उन्हें काफी इज्जत मिलती है. हर व्यक्ति सम्मान की दृष्टि से देखता है. इससे उन्हें भी अपने आप पर बहुत गर्व होता है. हिमाचल की रहने वाली रीना इस ग्रुप में साइड ड्रम बजाती हैं. वह कहती हैं कि, महिला होने के नाते कई परेशानियां तो आती हैं लेकिन उन परेशानियों को नजरअंदाज करके ही आगे बढ़ना होता है. अगर परेशानियों को साथ लेकर चलेंगे तो वह आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में परेशानियों को नजरअंदाज कर अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहती हैं