नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) पर हमला बोला है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मंत्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई थी, लेकिन कांग्रेस ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. बैठक कोविड पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. कांग्रेस अगर चाहती तो वह अपना सुझाव दे सकती थी, पर उसे तो राजनीति करनी है, इसलिए वह बहाने बनाती रह गई.
पेश है उनसे की गई बातचीत के मुख्य अंश
सवाल : लगातार सदन में हंगामा हो रहा है. आपको तो नई जिम्मेदारी भी दी गई है. क्या कहेंगे इस पर.
जवाब : राज्यसभा एक दिन चली है और बहुत ही सकारात्मक चर्चा कोविड पर हुई. विपक्ष ने भी अपनी बात कही और सरकार ने भी कोविड को नियंत्रित करने के लिए जो कदम उठाए, उसके बारे में बताया है. मुझे लगता है कंस्ट्रक्टिव (constructive) और पॉजिटिव डिबेट (Positive debate) और डिस्कशन ही पार्लियामेंट की ड्यूटी (duty of parliament) होती है. सारे तथ्यों के साथ सरकार ने अपनी बात रख दी. अब उसके बाद कुछ कहने को तो रह नहीं गया. उसके बाद बहानेबाजी और हंगामा करने की कोशिश हो रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका कोई लाभ होगा.
सवाल : प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने आगे बढ़ कर फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस उसमें मौजूद नहीं हुआ. अकाली दल ने किसानों का बहाना लिया.
जवाब : सभी को सम्मान के साथ बुलाया गया था और वहां पर कोई राजनैतिक चर्चा नहीं थी. बल्कि कोविड की जो महामारी है उसके लिए सरकार क्या कर रही है, ये बताना था, विपक्ष को अपने सुझाव देने थे. जो लोग थे वहां पर उन्होंने दिया भी सुझाव. इसमें बॉयकॉट करके खुश होने की बात नहीं थी. विपक्ष ने इतने बड़े मिशन में भागीदारी का मौका गंवाया.