दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी : सरदार आरपी सिंह

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरदार आरपी सिंह को बीजेपी के सह-प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी साझा की.

rp-singh
rp-singh

By

Published : Sep 8, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली :अगले साल होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को पार्टी ने उत्तराखंड का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. वे विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं. सरदार आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तराखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कामों के दम पर आगामी विधानसभा के चुनाव जीतने जा रही है. पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बात है, तो दोनों किसी भी तरीके से चुनाव में कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं हैं.

बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड में बीजेपी के संगठन में अंदरूनी कलह के चलते दो बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जा चुका है. इस पूरे मामले पर सवाल पूछे जाने पर आरपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी का संगठन पूरी तरह से मजबूत है. जो खबरें सामने आ रही हैं, वह केवल अफवाह है. बीजेपी उत्तराखंड में चुनाव जीतने जा रही है. वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी. भाजपा पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ उत्तराखंड के चुनाव में उतरने जा रही है.

उत्तराखंड में बीजेपी का संगठन पूरी तरह से मजबूत

आरपी सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी उत्तराखंड के चुनावों में काम को लेकर जनता के बीच में जाएगी. पिछले साढ़े चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने उत्तराखंड में काफी काम किया है. चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना हो, हाईवे तैयार करना हो या फिर सभी जरूरी सुविधाएं आम जन तक पहुंचाना हो. इस जिम्मेदारी को बीजेपी ने सरकार में रहते हुए अच्छे से निभाया है.

ये भी पढ़ें-विपक्षी दलों के बहकावे में न आएं किसान, सरकार बातचीत को तैयार : भाजपा

बता दें कि दिल्ली की राजनीति में संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके सरदार आरपी सिंह वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. उन्हें उत्तराखंड चुनावों के लिए सह प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ेंःयूपी फतह करने के लिए बीजेपी की 'सेना' तैयार, जानिए क्यों है ये पीएम मोदी के खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details