देहरादून:उत्तराखंड में मौसम (heavy rain in uttarakhand) लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. भारी बारिश से प्रदेश भर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं देहरादून में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते सौंग नदी उफान पर है. देहरादून मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा (Cloud burst in Dehradun Maldevta) है. जिसके बाद जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. खास बात यह है कि इससे कई जगह पर भारी नुकसान की बात कही गई है. हालांकि अभी किसी की जान जाने की जानकारी नहीं है. लेकिन नदी के भारी बहाव के कारण बहुत नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी बारिश और नुकसान की जानकारी आपदा प्रबंधक विभाग से ली.
मालदेवता क्षेत्र में ईटीवी भारत संवादाता ने ग्राउंड जीरो (ETV Bharat Ground Report) पर जाकर हालात का जायजा लिया. जहां नदी के भारी बहाव के कारण फंसी गाड़ियों और पानी से भरे रिजॉर्ट और घरों की तस्वीरें दिखाई दी. नदी का बहाव इतना तेज है कि कई पेड़ उखड़ कर नदी के बहाव में बहते हुए नजर आए. एसडीआरएफ को जब बादल फटने की सूचना मिली तो टीम तुरंत रवाना हुई. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला. वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की हालत में टीम द्वारा बिना वक़्त गंवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया.