मेरठ : यूपी में 10 फरवरी से 2022 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. इस चुनावी समर के बीच सभी राजनीतिक दल सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान केंन्द्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के टिकट बांटने के तरीके की 'तारीफ' भी की. बालियान ने कहा कि अखिलेश ने आरएलडी के टिकट पर भी अपने ही उम्मीदवार उतार दिए, ऐसा लगता है कि उन्होंने बुद्धिमानी से यह कदम उठाया.
बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल करने पर मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पिछली सरकारों में यूपी में न तो बिजली थी, न सड़कें और न ही सुरक्षा. इन सभी कारणों की वजह से ही यूपी से व्यापारी पलायन कर गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूपी को सुधारा है, इसे सुधारने में पांच साल लगे हैं. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में यूपी में लॉ एंड आर्डर नहीं था, गुंडागर्दी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है, यूपी के कई क्षेत्रों में विकास कराया गया है. केंन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यूपी में अब बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के हित में कई विकास कार्य किए हैं.