नई दिल्ली:नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी शक्ति यानि मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है. एक साल में चार बार नवरात्रि आते हैं, चैत्र, आषाढ़, माघ और अश्विन यानि शारदीय नवरात्रि. इनमें चैत्र और अश्विन यानि शारदीय नवरात्रि को ही मुख्य माना गया है. इसके अलावा आषाढ़ और माघ गुप्त नवरात्रि होती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक होगा.
शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि सर्वोत्तम समय माना जाता है. ऐसे में माता के भक्त पूरे नौ दिनों तक माता की पूजा-अर्चना करके मां को प्रसन्न करना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन नौ दिनों में हर दिन माता को अलग-अलग चीजों का भोग लगाने का विधान बताया गया है. नवरात्रि की नौ देवियां अलग-अलग नौ शक्तियों का प्रतीक मानी जाती हैं. अगर आप भी इन नौ दिनों में माता को प्रसन्न करके अपनी हर मुराद झट से पूरी कर लेना चाहते हैं तो नवरात्रि में हर दिन के हिसाब से माता को उनकी पसंद का भोग लगाएं. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं किस दिन किस माता को किस चीज का भोग लगाएं.
पहला दिन - मां शैलपुत्री :नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री को आरोग्य की देवी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि के पहले दिन गाय के शुद्ध देसी घी का भोग माता को लगाता है तो मां शैलपुत्री की कृपा से व्यक्ति को निरोग और खुश रहने का वरदान मिलता है.
दूसरा दिन - मां ब्रह्मचारिणी :जो लोग मां ब्रह्मचारिणी से अपने लिए दीर्घायु का वरदान चाहते हैं उन्हें नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर का भोग लगाना चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर का भोग लगाने से माना जाता है कि व्यक्ति को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता.
तीसरा दिन - मां चंद्रघंटा :नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को दूध और दूध से बनी चीज़ों का भोग लगाया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के हर दुख समाप्त जाते हैं.
चौथा दिन - मां कूष्माण्डा :नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कूष्माण्डा को मालपुए का भोग लगाने की परंपरा है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन ब्राह्मणों को मालपुए खिलाने चाहिए. ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।