आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- गुजरात में उमिया माता मंदिर स्थापना दिवस समारोह, वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उमिया माता मंदिर के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रामनवमी के शुभअवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर का 14वां स्थापना दिवस समारोह (14th Foundation Day Celebrations) मनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी ड्रामा जारी, कैबिनेट बैठक खत्म, वोटिंग का इंतजार
पाकिस्तान में राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) हल होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ इमरान खान ने इस्तीफे के लिए तीन शर्तें सामने रखीं हैं. वहीं दूसरी तरफ असेंबली सचिव ने स्पीकर को वोटिंग कराने की सलाह दी है. इस बीच विपक्षी दलों ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला और मरियम नवाज ने इमरान को मानसिक बीमार तक बता दिया. पढ़ें पूरी खबर.
2- गुजरात में ओमीक्रोन के एक्सई वेरियंट का पहला मामला सामने आया
गुजरात में पिछले महीने वडोदरा शहर आया 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई (XE variant of Omicron) से संक्रमित पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
3- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात
रूस के हमले से तबाह हो रहे यूक्रेन से एकजुटता दिखाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कीव पहुंचे. इस यात्रा के दौरान जॉनसन ने ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया. पढ़ें पूरी खबर.
4- दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता पर पंजाब में केस दर्ज, केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप ट्वीट करने का आरोप
पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर.
5- उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव : 98.11 फीसदी वोटरों ने डाले वोट, नतीजे 12 को
उत्तरप्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग शनिवार शाम चार बजे संपन्न हो गई. इस चुनाव में 98.11% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सबसे अधिक मतदान रायबरेली एमएलसी सीट पर हुआ. पढ़ें पूरी खबर.
6-भारत ने पिनाक मिसाइल प्रणाली का किया सफल परीक्षण
पोखरण फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और भारतीय सेना ने आज पिनाक रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी. पढ़ें पूरी खबर.