नई दिल्ली: पाकिस्तान ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक सरकार ने अब इसके प्रबंधन का जिम्मा एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है. जिसको लेकर सिख समुदाय के बीच काफी रोष है.
पाकिस्तान सरकार की तरफ से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान घोषित कर प्रबंधन के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में कोई भी सिख शामिल नहीं है.
पाकिस्तान सरकार ने तीन नवंबर को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार पाकिस्तान सरकार की आर्थिक मामलों की कमेटी ने एक मसौदा तैयार किया था, जिसके अंतर्गत गठित की गई कमेटी को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पर प्रशासनिक नियंत्रण के साथ-साथ रखरखाव का अधिकार होगा. इस कमेटी को पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) श्री करतारपुर साहिब का नाम दिया गया है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई नराजगी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाक द्वारा उठाए गए इस कदम पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रंबधक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी से मुलाकात भी की.