देवनहल्ली: कोकीन के 104 कैप्सूल की तस्करी कर रहे एक यात्री को बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. यात्री के पेट से 13.6 करोड़ की कीमत के 104 कोकीन कैप्सूल जब्त किए गए. ड्रग तस्करी का मामला पिछले सोमवार को तब सामने आया जब बेंगलुरु कस्टम्स इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) के अधिकारियों ने इथियोपिया से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री से पूछताछ की.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घनादाबा अमपाडु क्वाडवो (53) के रूप में हुई है. आरोपी अदीस अबाबा से इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी 690 से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा था. संदेह होने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने आरोपी को अस्पताल ले गए और चिकित्सकीय जांच के बाद उसके पेट में कैप्सूल मिले. 104 कैप्सूल बहुत सावधानी से निकाले गए. डॉक्टरों ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर कैप्सूल नहीं निकाले गए तो उसकी जान को खतरा था.