सीहोर।पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 62 साल के गफ्फार खान और एक महिला रेखा ठाकुर हैं. गफ्फार खान इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता है. बुशरा अभी फ्रांस में हैं. वे वहां इंटरनेशनल स्कूल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. एसपी के मुताबिक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग में फैक्ट्री के भीतर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
फ्रांस में है गफ्फार खान की बेटी बुशरा: कैमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के सर से पिता का साया उठ गया. 62 वर्ष के गफ्फार खान बुशरा के पिता थे. उनकी बेटी बुशरा हादसे के वक्त फ्रांस में हैं. बुशरा वहां इंटरनेशनल स्कूल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस स्पर्धा में 70 देशों के एथलीट शामिल हो रहे हैं. बुशरा कई प्रतियोगिताओं मे पदक हासिल कर चुकी हैं. एथलीट में उन्होंने पांच नेशनल गोल्ड मेडल जीते हैं.
उड़नपरी के नाम से मशहूर बुशरा ने लहराया परचम, 6 मिनट 24 सेकंड में पूरी की दो हजार मीटर रेस
सोमवार सुबह हुआ हादसा:पचामा इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज नाम की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए धमाके के बाद आग लग गई. हादसे के समय कुछ कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे थे. अचानक हुए ब्लास्ट और आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग काफी बड़ी हो गई. घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी.घटना की प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि-