मंदसौर। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और बर्खास्त पंचायत सचिव दिनेश शर्मा के यहाँ ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापामार कार्रवाई की है. शर्मा के ठिकानों से करीब 2 करोड़ 18 लाख की संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में नकदी एवं अचल संपत्तियों के दस्तावेज हैं. ईओडब्लू की कार्रवाई में अभी तक जो खुलासा हुआ है, उसमें इंदौर के करोल बाग अरविंदो के सामने दो फ्लेट, भोपाल के हर्षवर्धन नगर में एक तीन मंजिला मकान, दलोदा में एक तीन मंजिला मकान, गुराडिया लाल मुहा में 25 बीघा पैतृक जमीन, एलची में एक दशमलव 17 हेक्टेयर कृषिभूमि, पाडलिया लाल मुहा में 7:50 बीघा जमीन और एक प्लाट, सेजपुरिया गांव में आधा बीघा जमीन्, सोनगरी में 900 फ़ीट का प्लाट, एक टाटा सफारी कार एक्टिवा स्कूटी मोटरसाइकिल ,सोने चांदी के आभूषण और नगद राशि, मिली है.
ईओडब्ल्यू कर रहा कार्रवाई: आरोपी ने अभी तक अपनी शासकीय सेवा में रहते हुए कुल आय ₹3800000 अर्जित की है, जिसमें कृषि भूमि से आए भी शामिल है. जबकि आरोपी के पास से अभी तक 2 करोड़ 61 लाख की चल अचल संपत्ति बरामद हुई है. आर्थिक अपराध ब्यूरो प्रकोष्ठ उज्जैन के डीएसपी अजय केथवास ने बताया कि कार्रवाई चल रही है, 16 बैंकों के बैंक खाते और चेक बुक मिली है. अघोषित आय और आय से ज्यादा संपत्ति का मामला और बढ़ भी सकता है.