नई दिल्लीः दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने कपड़ा व्यवसायी से ठगी करने के आराेप में तीन ठग को गिरफ्तार किया है (EOW arrested three thugs). बदमाशाें ने कपड़ा व्यवसायियों को झांसे में लेकर उनसे कुछ दिनों के क्रेडिट पर 14 करोड़ रुपए का स्टॉक डिलीवर करवाया था. उसके बाद कपड़ों के साथ गायब हो गया. डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार, सितंबर 2019 में ईओडब्ल्यू के पास मनोज कुमार नामक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई थी (cloth trader cheated In Gandhi Nagar market). उसने बताया कि वो गांधी नगर मार्केट में रेडिमेड कपड़ों का कारोबार करता है.
यहां रमन कुमार पिछले 18-20 सालों से कमीशन एजेंट के रूप में काम कर रहा है. शिवा कुमार (प्रोपराइटर श्री कामाची ट्रेडर), सेंथिल कुमार (प्रोपराइटर जय हनुमान ट्रेडिंग एंड कंपनी), रवि पेयाचेट्टी, वेंकटेश और रामजी कपड़ों की खरीदारी करने उसकी शॉप पर पहुंचे. उन्होंने उनसे खरीदे गए स्टॉक के भुगतान के लिए डिलीवरी के बाद 60 से 90 दिनों का समय देने का आग्रह किया. उनकी बातों पर भरोसा कर के उन्होंने कपड़ों के स्टॉक की डिलीवरी करवा दी. भुगतान के लिए श्री कामाची ट्रेडर और जय हनुमान ट्रेडिंग एंड कंपनी का पोस्ट डेटेड चेक उन्हें दिया. शुरुआत में तो उनके चेक क्लियर हुए, लेकिन बाद में उनके चेक बाउंस होने लगे.
इसके बाद वो उनके ऑफिस गए तो ऑफिस बंद था. उनके ठिकानों के बारे में परिसर के मालिक को कोई जानकारी नहीं थी. ईओडब्ल्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. ईओडब्ल्यू पुलिस को इस तरह की अब तक 48 शिकायतें मिल चुकी थी, जिनमें आरोपियों ने 13 करोड़ 77 लाख की ठगी को अंजाम दिया था (14 crore fraud from textile businessman Delhi ).