पटना: तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं उनके समर्थन में अभिनेता सोनू सूद उतर आए हैं. सोनू सूद ने मनीष कश्यप की जमकर तरफदारी सोशल मीडिया पर की थी. इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भड़क गए और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर सोनू सूद को करारा जवाब दिया है.
पढ़ें- Manish Kashyap News : '.. उससे कुछ गलती हुई हो', यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में उतरे सोनू सूद
सोनू सूद के ट्वीट पर भड़के EOU SP सुशील कुमार: आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें सोनू सूद को नसीहत दी है. सुशील कुमार ने कहा है कि देश में कानून और न्याय सर्वोपरि है. देशहित के पीछे छिपकर समर्थन करने के पहले इंतजार कर लेते. आपका ट्वीट शक और अविश्वास पैदा करता है. पुलिस पर भरोसा बेशक मत कीजिए, देश की न्याय व्यवस्था का सम्मान कीजिए.
आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार का जवाब
'मसीहा बनने की होड़ मची है': सुशील कुमार आगे लिखते हैं 'मैं भी कहता हूं, जो होगा अच्छा ही होगा. आपकी ये बेचैनी और जल्दीबाजी आपके एजेंडे को एक्सपोज करती है. देश में मसीहा बनने की होड़ मची है. आपको भी जनता बना देगी.व्याकुल नहीं होना है." दरअसल सोनू सूद के ट्वीट पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि मामला न्यायालय में है और ट्वीट के जरिए जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
समर्थन और विरोध में उतरे लोग: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. बिहार और तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज हो रहे हैं. तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के खिलाफ एनएसए लगाने का फैसला लिया है.मनीष कश्यप राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. इन सबके बीच मनीष कश्यप के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर लोग आ रहे हैं.
सोनू सूद ने किया था मनीष कश्यप का समर्थन: फिल्म स्टार सोनू सूद के संबंध भी मनीष कश्यप से रहे हैं. सोनू सूद कई बार मनीष कश्यप से मिल चुके हैं. सोनू सूद भी मनीष कश्यप के मुरीद हैं और सोशल मीडिया पर वह लोगों से मनीष कश्यप के पक्ष में खड़े होने के लिए वकालत कर रहे हैं. बुधवार को सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा था कि मनीष कश्यप को जितना मैं जानता हूं उसने हमेशा से बिहार के लोगों के भले के लिए आवाज बुलंद की है. हो सकता है उससे कोई गलती भी हुई होगी. लेकिन मुझे यकीन है कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है.