दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अटारी में इस बार आम लोग नहीं देख पाएंगे 'रिट्रीट समारोह', जानें इसकी वजह

बीएसएफ के अनुसार भारत-पाक सीमा के पास अटारी में 'रिट्रीट समारोह' ( flag lowering retreat ceremony in attari) में कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को प्रवेश की अनुमति नही होगी.

अटारी में इस बार आम लोग नहीं देख पाएंगे '
अटारी में इस बार आम लोग नहीं देख पाएंगे '

By

Published : Jan 6, 2022, 8:41 AM IST

नई दिल्ली/अटारी : कोविड-19 के बढ़ते मामलों (in view of covid 19) के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा (india pakistan border) पर अटारी में दैनिक 'रिट्रीट समारोह' में जनता के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से रोका दिया गया है (Entry of public at flag lowering retreat ceremony in attari stopped). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अटारी में शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महामारी के प्रसार के कारण जनता का प्रवेश सात मार्च, 2020 से निलंबित रहने के बाद पिछले साल 15 सितंबर को बहाल किया गया था.

यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर आयोजित किया जाता है जोकि अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है. इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं.

बीएसएफ ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति और अमृतसर के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के मद्देनजर अटारी में संयुक्त जांच चौकी पर रिट्रीट समारोह को देखने आने वाले आम लोगों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें :भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत राजस्थान में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह आयोजित करते रहे हैं और इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details