दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज नहीं तो कल, कर्नाटक में भी होगी बुलडोजर की एंट्री ! - बुलडोजर पर राजनीति कर्नाटक

यूपी, एमपी और दिल्ली के बाद क्या कर्नाटक में भी बुलडोजर की एंट्री होगी ? यह सवाल अभी से ही कर्नाटक में गूंजने लगा है. अगले साल यहां पर चुनाव होने हैं. लिहाजा, राजनीतिक माहौल को गर्म करने की कोशिश की जा रही है. हिजाब और धर्मांतरण का मुद्दा यहां पहले से जनमानस को आंदोलित कर चुका है. कई राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि कर्नाटक में देर-सवेर बुलडोजर की एंट्री होगी ही. (entry of bulldozer politics in Karnataka).

cm of karnataka, basavraj bommai
कर्नाटक के मुख्यमंत्री, बसवराज बोम्मई

By

Published : May 15, 2022, 2:06 PM IST

बेंगलुरु : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली में दंगाइयों और हिंसा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करने की बुलडोजर राजनीति ने पूरे देश में बहस छेड़ दी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हालांकि घोषणा की है कि कर्नाटक में बुलडोजर की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. फिलहाल कर्नाटक में बुलडोजर की राजनीति का कोई मुद्दा नहीं दिख रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह दक्षिणी राज्य में जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषक बसवराज सुलिभवी ने कहा कि बुलडोजर राजनीति जैसे विकास को तभी रोका जा सकता है जब सभी ताकतें मिलकर इसके खिलाफ सांस्कृतिक लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि लेकिन हम विपक्ष में ऐसी एकता नहीं देख रहे हैं. अगर बीजेपी 2023 के आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखती है, तो राज्य में बुलडोजर की राजनीति देखने को मिल सकती है.

हालांकि, कर्नाटक में कट्टर हिंदुत्व को लागू करना भाजपा के लिए इतना आसान नहीं है क्योंकि उसे पहले पार्टी के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ता है. राज्य का सामाजिक ताना-बाना सामंजस्यपूर्ण जीवन है. हाल के दिनों में राज्य में सांप्रदायिक दरारों के बावजूद हिंदू और मुसलमान सद्भाव से रहते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कोविड महामारी के दौरान तब्लीगी जमात को लेकर विवाद के बीच, अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना नहीं बनाने को कहा था और ऐसा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी थी. येदियुरप्पा ने तो यहां तक कह दिया था कि हिंदुत्ववादी ताकतों को नफरत पैदा करने के लिए बख्शा नहीं जाएगा.

येदियुरप्पा ने भी कहा था कि केवल प्रधानमंत्री का नाम लेने से कर्नाटक में चुनाव जीतना संभव नहीं होगा. फिलहाल बोम्मई कह रहे हैं कि कर्नाटक में उत्तर प्रदेश या गुजरात मॉडल नहीं होगा. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा पर लगाम लगाई, जो शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या और हुबली में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भड़की थी.

हालांकि आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) लगाए जाने पर सवाल उठाया गया था, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने आगे हिंसा के लिए जगह दिए बिना सामान्य स्थिति की वापसी सुनिश्चित की. भाजपा के वरिष्ठ नेता जी. मधुसूदन ने कहा कि बुलडोजर की राजनीति 1975 में कांग्रेस ने की थी. उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने तुर्कमान गेट पर बुलडोजर की राजनीति की थी. मधुसूदन ने कहा कि दरअसल, बुलडोजर की राजनीति का मॉडल कांग्रेस ने शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने वाले दंगाइयों और हिंसा करने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है. एक बार उनकी संपत्ति जब्त हो जाने के बाद, हिंसा में शामिल लोगों को अपनी गलती का एहसास होगा. मधुसूदन ने कहा कि उनसे निपटने के पुराने तरीके से आगे बढ़ना, प्राथमिकी दर्ज करना, सबूत इकट्ठा करना, चार्जशीट दाखिल करना और फिर उन्हें दोषी ठहराना संभव नहीं है. हालांकि सुलिभवी को लगता है कि बुलडोजर की राजनीति दक्षिणपंथी विचारधारा का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के माध्यम से सत्ता हासिल करना और नफरत पैदा करना दक्षिणपंथी दर्शन का मूल सिद्धांत है. भाजपा संगठित दमन से जनता को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. वे एक साझा दुश्मन बनाएंगे. पहले दलित थे, अब मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परोक्ष रूप से नफरत के माहौल का समर्थन कर रही है जो हिजाब और अजान विवादों के संदर्भ में सच हो गया है.

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) बहुसंख्यक हिंदू वोट खोने के डर से बुलडोजर की राजनीति के सिलसिले में अपने बचाव में हैं. देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक कर्नाटक एक कठिन दौर से गुजर रहा है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्य में हालात कैसे बनते हैं.

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details