नई दिल्ली :गुजरात विधानसभा 2022 ( Gujrat assembly Election 2022) के चुनाव के नतीजों के रुझानों ने राज्य में बड़े राजनीतिक परिवर्तन का संकेत दिया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को बढ़त देने वाले गुजरात के सौराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की एंट्री (Aam Aadmi Party in Saurashtra) हो गई है. इस तरह आम आदमी पार्टी गुजरात में भी खाता खोलने के करीब पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 5 सीटों पर बड़ी बढ़त बनाई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र से कांग्रेस को 30 सीटें मिलीं थीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 18 सीटों से संतोष करना पड़ा था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शुरूआती रूझानों में खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट इशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने बीजेपी उम्मीदवार मूलूभाई बेड़ा से 2253 वोटों से आगे थे. अंतिम राउंड होने तक गढ़वी 15 हजार वोटों से पीछे हो गए. चोटिला से भी आम आदमी पार्टी के करपदा राजुभाई मेरमभाई (Karpada Rajubhai Merambhai) आगे चल रहे हैं. बोटाड से भी मकवाना उमेशभाई नारनभाई (Makwana Umeshbhai Naranbhai) आगे हैं. 2017 में ये सभी सीटें कांग्रेस के पास थी.