नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित है और इसे देश भर के 120 से अधिक शहरों में आयोजित की जा रही है. जेएनयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित की जाती है.
बता दें कि जेएनयू में इस वर्ष दाखिले के लिए स्नातक, परास्नातक और पीएचडी को मिलाकर तीन हज़ार से अधिक सीट पर एडमिशन हो रहा हैं, जिसमें स्नातक 982, परास्नातक 1583 और पीएचडी में दाखिले के लिए 982 सीट है. वहीं इस वर्ष से पीएचडी में 6 छह नया कोर्स भी शुरू हो रहे हैं. इसके अलावा मालूम हो कि इस वर्ष से जेएनयू नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एमफिल पाठ्यक्रम को खत्म कर दिया गया है.