दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक पर जारी रहेगा बैन - बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम-शहरी) 2.0 को लेकर एकल उपयोग प्लास्टिक (SUP) पर प्रतिबंध को लेकर बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.

उपयोग प्लास्टिक
उपयोग प्लास्टिक

By

Published : Mar 31, 2021, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : एक अप्रैल से शुरू हो रहे स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम-शहरी) 2.0 को लेकर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (MOHUA) यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि एकल उपयोग प्लास्टिक (SUP) पर प्रतिबंध है. इसके लिए, मंत्रालय ने एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एसबीएम- 2.0 के लिए अगले पांच साल के लिए 1,41,678 करोड़ रुपये के बजट आवंटन की घोषणा की है.

पढ़ें : महामारियों और नगरों पर संयुक्त-राष्ट्र-पर्यावास की रिपोर्ट

मंत्रालय के अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि प्लास्टिक के विकल्पों जैसे कि कपड़ा, जूट शॉपिंग बैग, बायोडिग्रेडेबल कटलरी, बर्तन बैंक खोलने आदि के उपयोग के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

हालांकि 2019 में एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करने की सरकार की पहल शुरू हुई. इसके बाद सरकार ने सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और NHAI के साथ मिलकर सड़क निर्माण व सीमेंट भट्ठों वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग को लेकर योजना बनाई थी.

आवास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, 'सभी संबंधित मूल्यांकन और प्रमाणीकरण प्रोटोकॉल के अंर्तगत कचरा मुक्त शहरों के लिए स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल में एकल उपयोग प्लास्टिक में कमी से संबंधित स्कोरिंग संकेतकों का समावेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details