लंदन:पिच इनवेडर जार्वो का असली नाम डेनियल जार्विस है. उन्हें शुक्रवार को द ओवल में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ मैदान पर टक्कर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. लॉर्डस और हेडिंग्ले के बाद यह तीसरी बार था, जब जार्वो मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्रिकेट के मैदान पर उतरे.
जार्विस, एक स्वयंभू यूट्यूब प्रैंकस्टर हैं, जिसके चैनल पर 'जार्वो69 उर्फ बीमडब्ल्यूजार्वो' नाम के 127,000 सब्सक्राईबर्स हैं. पहले सत्र में इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में वॉक्सहॉल एंड से गेंद को हाथ में लेकर क्रिकेट के मैदान पर दौड़े. वह ओली पोप को गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गैर-स्ट्राइकर छोर पर बेयरस्टो से टकरा गए. बेयरस्टो काफी गुस्से में थे और उन्होंने जार्वो को खुद से दूर रखने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें:बेन स्टोक्स T20 World Cup से रह सकते हैं बाहर
जार्वो के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा. जार्वो को अंतत: स्टेडियम में सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंपायर एलेक्स व्हार्फ और रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ बातचीत करते देखा गया. हमले का आरोप बेयरस्टो के साथ टकराव के बजाय सुरक्षा कर्मचारियों के साथ झड़प से जुड़ा है.