लखनऊ : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच माइकल टेसक्राथीक ने रविवार को भारत के खिलाफ अति महत्वपूर्ण मुकाबले (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) से पहले स्पष्ट कहा कि 'अब वे सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर कम और अपने अगले मैच में जीत हासिल करने को लेकर अधिक सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गणितीय हिसाब से देखा जाए तो हम अभी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि इसकी संभावना बहुत कम है. इसलिए हम सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर नहीं सोच रहे हैं. हम बस इतना सोच रहे हैं कि हम अपना अगला मुकाबला कैसे जीतें.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत के खिलाफ मुकाबले से ठीक एक दिन पहले अभ्यास सत्र को शुरू करने से पूर्व टेसक्राथीक ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट के अभ्यास की कमी से हमें फर्क पड़ा है. हमने अचानक T20 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद वनडे से अपना ध्यान कुछ हटा लिया था. शायद इसकी वजह से हमको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा और हम अपने मुकाबले हार रहे हैं.