दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं - सौरव ने की आत्महत्या

मंगलौर सुरथकल शहर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बरामद सुसाइड नोट में उसने एजुकेशन लोन के साथ पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने की बात लिखी.

Engineering student commits suicide
इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 26, 2021, 7:21 PM IST

मंगलौर (दक्षिण कन्नड़): मंगलौर सुरथकल शहर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने उल्लेख किया है कि वह एजुकेशन लोन के आधार पर पढ़ाई कर रहा है. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं. मैं सिर्फ अपनी मौत का जिम्मेदार हूं.

19 वर्षीय सौरव बिहार के पटना का रहने वाला था. वह एनआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके माता-पिता का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इस बारे में शहर के पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उसके दोस्तों ने देखा कि वह उठा नहीं है, इस पर उन्होंने सौरव के कमरे में खिड़की से देखा तो उसका शव कमरे में लटक रहा था. उन्होंने कहा कि सौरव के माता-पिता को उसकी आत्महत्या के बारे में किसी पर संदेह नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में सूरतकल थाना पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें - उदयपुर में होटल व्यवसायी ने गोली मारकर की आत्महत्या...3 पेज का मिला सुसाइड नोट

वहीं घटना के बाद सौरव के माता-पिता ने शव को पटना ले जा पाने में असमर्थता जताते हुए अधिकारियों से मंगलौर में ही सौरव का दाह संस्कार करने का अनुरोध किया. लेकिन एनआईटी के छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर पैसा एकत्र कर शव को पटना भेजने की व्यवस्था की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details