मंगलौर (दक्षिण कन्नड़): मंगलौर सुरथकल शहर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने उल्लेख किया है कि वह एजुकेशन लोन के आधार पर पढ़ाई कर रहा है. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं. मैं सिर्फ अपनी मौत का जिम्मेदार हूं.
19 वर्षीय सौरव बिहार के पटना का रहने वाला था. वह एनआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके माता-पिता का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इस बारे में शहर के पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उसके दोस्तों ने देखा कि वह उठा नहीं है, इस पर उन्होंने सौरव के कमरे में खिड़की से देखा तो उसका शव कमरे में लटक रहा था. उन्होंने कहा कि सौरव के माता-पिता को उसकी आत्महत्या के बारे में किसी पर संदेह नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में सूरतकल थाना पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है.