दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए, कहां एक इंजीनियिरंग छात्र ने ईजाद किया बोलने वाला आईना - इंजीनियिरंग छात्र स्वाधीन दास

ओडिशा के एक इंजीनियिरंग छात्र ने ऐसे आईने का ईजाद किया है, जिसमें आप अपना चेहरा देखने के अलावा अब अपने काम करा सकेंगे. ये स्मार्ट मिरर कटक के भुवनान्द ओडिशा स्कूल ऑफ इंजीनियिरंग (Bhubanananda Odisha School of Engineering-BOSE) के छात्र स्वाधीन दास ने विकसित किया है.

स्मार्ट मिरर
स्मार्ट मिरर

By

Published : Aug 30, 2021, 2:33 PM IST

कटक : आईना हमें सच से रूबरू कराता है. लोगों के इस कहावत के आधार पर ओडिशा के इंजीनियरिंग छात्र ने कमाल का खोज किया है. उसने एक ऐसे आईने का ईजाद किया है, जिसे कुछ भी पूछो तो सच और सही बोलने लगेगा.

हम बात कर रहे हैं, स्मार्ट मिरर की. ये स्मार्ट मिरर कटक के भुवनान्द ओडिशा स्कूल ऑफ इंजीनियिरंग (Bhubanananda Odisha School of Engineering-BOSE) के छात्र स्वाधीन दास ने विकसित किया है. इस स्मार्ट मिरर के सामने खड़े होकर उसे वॉयस कमांड जैसे- एसी चालू करने, लाइट ऑन करने, मौसम की जानकारी, गाना बचाने आदि दे सकते हैं. महामारी के कारण उन्हें कई उपकरण वक्त पर उपलब्ध नहीं हो सके और इस वजह से मिरर को विकसित करने में स्वाधीन को चार महीने लग गए.

इंजीनियिरंग छात्र का कमाल

पढ़ें :पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान

स्वाधीन के मुताबिक, स्मार्ट मिरर एलईडी मॉनिटर, रास्पबेरी पाई और एआई डिवाइस सहित हार्डवेयर तकनीक से मना 2-वे मिरर है. यह स्मार्ट मिरर ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह एलेक्सा करती है. इस मिरर को बनाने में करीब 20,000 रुपये खर्च हुए हैं. यह घर के छोटे बच्चों और बड़ों के लिए बहुत मददगार हो सकता है ओर काफी आरामदायक भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details