दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाय ये मजबूरी! इंजीनियरिंग की छात्रा बनी मनरेगा मजदूर - engineering student

ओडिशा की लोजी बेहरा को कॉलेज से प्रमाण पत्र प्राप्त करने से मना कर दिया गया था क्योंकि वह अपने कॉलेज के 24,000 रुपये का बकाया पूरा नहीं कर पाई.

इंजीनियरिंग की छात्र मजबूरियों के चलते कर रही है मजदूरी, एक दिन में मिलते हैं मात्र 207 रुपये
इंजीनियरिंग की छात्र मजबूरियों के चलते कर रही है मजदूरी, एक दिन में मिलते हैं मात्र 207 रुपये

By

Published : Jan 26, 2021, 2:21 PM IST

ब्रह्मगिरी : ओडिशा के पुरी जिले में ब्रह्मगिरि में उच्च शिक्षा के लिए एक इंजीनियरिंग की छात्रा लोजी बेहरा मनरेगा के तहत एक मजदूर के रूप में काम कर रहा है.

लोकनाथ बेहरा की बेटी लोजी ने वर्ष 2019 में एक निजी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में अपनी डिप्लोमा की डिग्री पूरी की थी.

हालांकि, उसे कॉलेज से प्रमाण पत्र प्राप्त करने से मना कर दिया गया था क्योंकि वह अपने कॉलेज के 24,000 रुपये का बकाया पूरा नहीं कर पाई.

उन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कॉलेज के अधिकारियों और खोरधा विधायक से संपर्क किया था, लेकिन गरीब होने के चलते उनकी दलीलें अनसुनी थीं.

आखिरकार, उसने कॉलेज के बकाए को चुकाने के लिए मनरेगा में काम करने का फैसला किया. ताकि वह कुछ पैसा कमा सके और कॉलेज की बकाया फीस भी भर सके.

आखिरकार उसने पैसे कमाने के लिए कार्यकर्ता के रूप में मनरेगा में शामिल होने का फैसला किया. लेकिन फिर भी रोजाना लोजी को मात्र 207 रुपये ही मिल पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details