मैसूर :वर्तमान युवा पीढ़ी में घुस्से की सीमा दिन-ब-दिन घटती चली जा रही है. इस बात का अंदाजा आए दिन आ रही ऐसी खबरों से लगाया जा सकता है. दरअसल एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं कर्नाटक के मैसूर से, जहां एक इंजीनियर के माता-पिता ने उसे उसकी मनपसंद बाइक दिलाने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
अजय (25) नामक यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुवेम्पु नगर (Kuvempu Nagar) निवासी था. युवक बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन के चलते घर से काम कर रहा था. पैरेंट्स के बाइक ना दिलाने के बाद अजय काफी दुखी हो गया जिसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली.