दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनबाद रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, अचानक इंजन हुआ बेपटरी

धनबाद में एक बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अचानक इंजन बेपटरी हो गया. डीआरएम आशीष बंसल मौके पर पहुंचे और दूसरे इंजन के माध्यम से ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया है.

Howrah Jabalpur Shaktipunj Express dhanbad, Railway News
इंजन हुआ बेपटरी

By

Published : Aug 5, 2021, 2:18 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 3:14 AM IST

धनबाद:हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस (Howrah Jabalpur Shaktipunj Express) का इंजन बुधवार को अचानक बेपटरी हो गया. हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन से खुली ही थी कि अचानक इंजन पटरी से उतर गया. खबर मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल(DRM Ashish Bansal) मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

डीआरएम आशीष बंसल(DRM Ashish Bansal) ने दूसरे इंजन के माध्यम से ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया. फिलहाल बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने का काम तेज गति से हो रहा है.

पढ़ें: टूटी थी पटरी, किसान ने गमछा दिखाकर रुकवाई बीकानेर एक्सप्रेस, टला हादसा

दरअसल, स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे ही ट्रेन बढ़ी थी कि अचानक इंजन बेपटरी हो गया. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रेन को दूसरे इंजन के माध्यम से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.

बड़ा हादसा होते-होते टला

घटना के बाद 1 घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही. अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इंजन की पटरी पर लाने का राहत कार्य लगातार जारी है. इधर, मौके पर पहुंचे डीआरएम आशीष बंसल ने कहा है कि इंजन में कोई भी चीज फंस जाने के चलते यह घटना घटी है.

इंजन बेपटरी होने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल कैसे इंजन पटरी से उतरा, इसकी पूरी जांच चल रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं किसी की लापरवाही तो नहीं है. अगर ऐसा पाया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2021, 3:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details