दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होंगे ODI और T-20 Series, शेड्यूल का एलान

टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम अगले साल फिर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. उसे जुलाई 2022 में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है.

IND vs ENG  भारतीय टीम  Indian Team  इंग्लैंड क्रिकेट टीम  England Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट  england and wales cricket
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट

By

Published : Sep 8, 2021, 3:53 PM IST

लंदन:भारतीय टीम अगले साल जुलाई में एक बार फिर से इंग्लैंड दौरे पर आएगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने अगले साल का कार्यक्रम घोषित करते हुए इसकी जानकारी दी है. ईसीबी ने यह भी कहा है कि वे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम की मेजबानी भी करेगी.

भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट से पहले इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कीवी टीम जून में खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से शुरुआत करेगी और वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया अपने दौरे का अंत करेगी.

यह भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंचे

इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

  • पहला टी-20 मैच, 1 जुलाई (ओल्ड ट्रेफर्ड)
  • दूसरा टी-20 मैच, 3 जुलाई, (ट्रेंट ब्रिज)
  • तीसरा टी-20 मैच, 6 जुलाई, (एजेज बाउल)
  • पहला वनडे मैच, 9 जुलाई, (एजबेस्टन)
  • दूसरा वनडे मैच, 12 जुलाई, (ओवल)
  • तीसरा वनडे मैच, 14 जुलाई, (लॉर्ड्स)

यह भी पढ़ें:टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है: कोहली

बता दें, कीवी टीम जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. इस दौरान 2 जून से लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. अंतिम टेस्ट मुकाबला 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:गेंद के लिए कोहली से संपर्क किया, क्योंकि मैं दबाव बनाना चाहता था: जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड में एक लंबे दौरे पर आना है. यह टीम तीनों प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. इसमें पहला मैच 19 जुलाई को रिवरसाइड में खेला जाएगा. दूसरा मैच 22 जुलाई को ओल्ड ट्रेफर्ड और अंतिम वनडे 24 जुलाई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

वनडे के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को ब्रिस्टल में खेलेगी. इसके बाद अगला मैच 28 जुलाई को सोफिया गार्डन में खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई को एजेज बाउल में होगा टेस्ट सीरीज के मुकाबले 17 अगस्त, 25 अगस्त और 8 सितम्बर को क्रमशः लॉर्ड्स, एजबेस्टन और ओवल में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details