मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गुजरात के सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की तीन करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि पीएमएलए अधिनियम के तहत आरोपी अनिल जयसिंघानी की 3.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. ईडी ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की. मामला गुजरात के वडोदरा में 2015 में दर्ज एक एफआईआर से संबंधित है.
जांच में क्रिकेट सट्टे के साथ ही अनिल जयसिंघानी द्वारा यह संपत्ति फर्जी तरीके से हासिल किए जाने की बात सामने आई. फिर 2015 में ईडी ने अनिल जयसिंघे को समन भेजा था. लेकिन पीएमएलए एक्ट से जुड़े मामले में असहयोग के आरोप में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इसके साथ ही 2015 में ईडी की गुजरात इकाई ने जयसिंघानी के दो घरों पर छापा मारा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.