त्रिशूर: केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विधायक ए. सी. मोईदीन और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई. यह छापेमारी कोच्चि से ईडी यूनिट ने की. छापेमारी आज सुबह सात बजे शुरू हुई. त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में विधायक मोइदीन के घर और कार्यालय पर हुई.
ईडी करुवन्नूर सहकारी बैंक से जुड़े मामले की जांच कर रही है जिसमें कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का गबन किया गया था. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के घर का निरीक्षण इसी का हिस्सा है. यह आरोप लगाया गया था कि मोइदीन के कुछ रिश्तेदार करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी से जुड़े थे. मोइदीन के घर की तलाशी के साथ ही कोलाजी में मनी ट्रांसफर फर्म चलाने वाले सतीश के घर की भी तलाशी ली गई.