देहरादून: आय से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तराखंड की देहरादून जेल में बंद पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. रामविलास यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी की शिकायत का स्पेशल कोर्ट प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) ने संज्ञान ले लिया है. हाल ही में ईडी ने रामविलास यादव की 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी. माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही कोर्ट में चार्टशीट (आरोप पत्र) भी दाखिल करने वाली है.
बता दें कि साल 2022 में उत्तराखंड सरकार ने तत्कालीन अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के आदेश दिए थे. जांच में सामने आया कि साल 2013 से 2016 के बीच रामविलास यादव की ज्ञात स्रोतों से कमाई करीब 78 लाख रुपए थी, लेकिन इस दौरान राम बिलास यादव ने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए.
पढ़ें-पूर्व IAS राम बिलास पर ED की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ 36 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क