दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में आतंकी गिरफ्तार, सीआरपीएफ जवान घायल - Encounter in Anantnag

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को घायल हालत में पकड़ा है. फिलहाल आतंकी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान के घायल होने की भी खबर है.

encounter
encounter

By

Published : Dec 17, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 8:50 PM IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान जहीर अब्बास लोन के रूप में हुई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है और पुलवामा जिले का निवासी है.

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अनंतनाग जिले के गुंड बाबा खलील इलाके में हुई.

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और इलाके को चारों ओर से घेर लिया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, कई हथियार बरामद

पुलिस ने कहा, अनंतनाग के गुंड बाबा खलील इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी जहीर अब्बास लोन, जो पुलवामा का निवासी है, को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ग्रेनेड हमले में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने बिजबहेड़ा अस्पताल के पास संयुक्त रूप से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ के दल पर हमला किया. ग्रेनेड से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आज अपराह्न लगभग सवा बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनंतनाग के बिजबहेड़ा में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.'

उन्होंने कहा कि घायल कर्मी को पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details