श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा के पुचल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुलगाम और पुलवामा जिले में दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं.
पुलिस और सुरक्षाबल ने पांच आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. इस खबर की पुष्टि कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने की है.
IGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि सूचना मिली कि कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी हाईवे पर हमला करेंगे. सेना और कुलगाम पुलिस ने मिलकर घात लगाया था. दोनो आतंकवादी मारे गए हैं. दोनो स्थानीय आतंकवादी हैं और LeT से सबंध रखते हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मारे गए थे.
अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के पुचल इलाके में भी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. घटना पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
पढ़ें-राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने के बाद मारा गया आतंकवादी : सेना
कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दक्षिण कश्मीर के दो जगहों पर एक साथ चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. कुलगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया, वहीं पुलवामा में भी एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया.