श्रीनगर : पुलवामा जिले के वहीबग (wahibug) गांव में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. आतंकी की पहचान शाहिद बशीर शेख के रूप में हुई है.
घटना को लेकर कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान श्रीनगर के शाहिद बशीर शेख के रूप में हुई है. वह हाल ही में मोहम्मद सफी डार, पीडीडी विभाग के कर्मचारियों की हत्या में शामिल था. आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, मैग्जीन और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
इससे पहले सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने थी, जिसके बाद बलों ने वहीबाग गांव को घेर लिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गईं.