श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराया जबकि बारामूला में भी दो आतंकी मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, इलाके में कुछ और आतंकवादी छिपे हुए हैं और दोनों क्षेत्रों में अभियान जारी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोपोर (बारामूला) के तुलीबल और पुलवामा के तुज्जन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. दोनों ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गए क्योंकि आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.'
बताया जा रहा है कि तुज्जन में मारे गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का था, जो सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था. गौरतलब है कि मीर को 18 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अपने घर के पास धान के खेतों में काम करने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'जेईएम आतंकवादी माजिद नजीर, एसआई फारूक मीर के हत्यारे को पुलवामा मुठभेड़ में मार गिराया गया है.'
वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर के तुलिबल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को सोपोर के तुलिबल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस पर सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ने के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.