दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर - त्राल इलाके में एनकाउंटर में मारा गया आतंकी

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल (Tral area of Awantipora) इलाके में एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है. जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं.

An encounter breaks out in the Tral area of Awantipora
जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

By

Published : Apr 6, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 11:48 AM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल (Tral area of Awantipora) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है. आतंकी की पहचान नहीं हो पायी है. विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार त्राल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.

जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले दिनों आतंकवादियों (Terrorist Attack in Kashmir) ने एक कश्मीरी पंडित को गोली (shoot kashmiri pandit) मारी. वहीं, चार मजदूरों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार घाटी में पिछले दिनों कुल सात लोग आतंकवादियों का शिकार बने. इनमें पुलवामा में चार बाहरी मजदूर, श्रीनगर में सीआरपीएफ के दो जवान शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर में 172 आतंकवादी सक्रिय

अधिकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 93 स्थानीय हैं और शेष 79 विदेशी हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने भारतीय सेना की उत्तरी कमान द्वारा जारी आंकड़े के हवाले से कहा कि कुल 156 आतंकवादी - 79 स्थानीय और 77 विदेशी - कश्मीर में सक्रिय हैं और दो विदेशियों सहित 16 अन्य जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं. जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़े से पता चला है कि कुल 15 स्थानीय पुरुष आतंकवाद में शामिल हुए. सेना ने कहा कि इस वर्ष नियंत्रण रेखा से घुसपैठ के दो प्रयासों-एक कश्मीर और एक जम्मू में विफल किये गए. सेना का इशारा जनवरी में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और जम्मू क्षेत्र के पुंछ में घुसपैठ की कोशिशों की ओर था.

नये साल के पहले दिन घुसपैठ की नाकाम कोशिश के दौरान कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और एक अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया था, वहीं अगले दिन पुंछ जिले में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह द्वारा इस तरफ घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी गई. इसके अलावा सेना ने सोमवार को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की तीसरी कोशिश को भी नाकाम कर दिया जब राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में लश्‍कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी गिरफ्तार

सेना ने कहा कि आतंकी घटनाओं पर कहा कि इस साल के पहले तीन महीनों में कुल 35 ऐसी घटनाएं हुई हैं. उसने कहा कि इनमें सुरक्षा बलों के खिलाफ 27 आतंकी कृत्य और नागरिकों के खिलाफ आठ कृत्य शामिल है. डेटा ने यह भी संकेत दिया गया कि जनवरी और मार्च के बीच पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने 2021 में 24 और 25 फरवरी की दरमियानी रात से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम बनाए रखने के लिए एक समझौते की घोषणा की थी. सेना ने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान किसी भी आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया, जबकि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 23 हथियार बरामद किए.

Last Updated : Apr 6, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details