दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में एक विदेशी समेत लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुठभेड़ (Srinagar encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी. वहीं, मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने पथराव और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

encounter in Srinagar
श्रीनगर में मुठभेड़

By

Published : Dec 13, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 9:10 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के रंग्रेठ इलाके में सोमवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इनमें से एक दहशतगर्द विदेशी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रंग्रेठ इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इलाके में ‘नाके’ लगाए. उन्होंने बताया, ऐसे ही एक नाके पर जहां श्रीनगर पुलिस की छोटी टीम तैनात थी, वहां पर दो संदिग्ध लोगों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की. पुलिस ने इसका माकूल जवाब दिया जिसमें दो आतंकवादी मौके पर ही ढेर हो गए.

प्रवक्ता ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद वानी के रूप में हुई, जो दारमदूर शोपियां का निवासी था और "पाकिस्तान से प्रशिक्षित 'ए' श्रेणी का आतंकवादी था."

श्रीनगर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

उन्होंने बताया, मारा गया दूसरा आतंकवादी, विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, विदेशी दहशतगर्द है और इसका पता लगाया जा रहा है. दोनों मृत आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा’ से संबंधित थे.'

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आतंकवादी कई आतंकी मामलों और नागरिकों पर अत्याचार करने के मामलों में शामिल थे और श्रीनगर शहर में हाल में की गई कई हत्याओं में शामिल था. उन्होंने बताया, 'पिछले साल मार्च में, वानी ने अपने साथियों के साथ, वारपोरा सोपोर चौकी पर पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं थी, जिसमें एक पुलिस कर्मी वजाहत असदुल्ला शहीद हो गए थे और एक नागरिक शाबन वागे की मौत हो गई थी.'

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा, मारा गया आतंकवादी पुलिस या सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड से कई हमले करने में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि इसमें सोपोर बस स्टैंड पर ग्रेनेड से किया गया हमला शामिल है जिसमें 19 नागरिक घायल हुए थे तथा पुलिस पोस्ट बस स्टैंड सोपोर पर भी ग्रेनेड से हमला किया गया था जिसमें दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे.

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल समेत हथियार व गोला-बारूद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि अन्य आतंकी वारदात में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हैदरपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Last Updated : Dec 13, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details