श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter in Sopore) में दो आतंकी मारे गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे. आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है. एडीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया और उसे श्रीनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गय, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सोपोर के बोमई इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरा पाकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की कारगर रणनीति ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और इस तरह उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.