दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Encounter In Sonipat: हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, गैंगस्टर दीपक मान से जुड़े हो सकते हैं तार - गढ़ी सिसाना गांव

Encounter In Sonipat: सोमवार को हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की. मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं.

encounter in sonipat
encounter in sonipat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:03 PM IST

सोनीपत: सोमवार को सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गढ़ी सिसाना गांव के खेतों में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने चेतन, मंजीत, जगबीर और ओजस नाम के चार बदमाशों को पकड़ा है. मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों (चेतन, ओजस और मंजीत) को पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार बदमाश चेतन, मंजीत और जगबीर गढ़ी सिसाना गांव सोनीपत के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक ओजस बलंभा गांव रोहतक का रहने वाला है. चारों बदमाशों की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को सोनीपत में ही पंजाब के बड़े गैंगस्टर दीपक मान का शव मिला था. लिहाजा पुलिस ने चारों आरोपियों के तार गैंगस्टर दीपक मान की हत्या से जुड़े होने की आशंका जता रही है. फिलहाल सोनीपत पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया है.

बता दें कि रविवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर की लाश हरसाना गांव सोनीपत के खेतों में मिली थी. गैंगस्टर के शरीर पर गोलियों के कई निशान मिले. मृतक गैंगस्टर की पहचान दीपक मान के रूप में हुई. जो पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर पर पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज हैं. दीपक पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था.

ये भी पढ़ें- Gangster Murder In Sonipat: हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

दीपक पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि दीपक देवेंद्र बंभीहा गैंग का मुख्य शूटर था. गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी ली है. गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंभिहा गैंग की लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है. हरियाणा भी इन दोनों गैंग की गैंगवार से अछूता नहीं है. गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. बताया जा रहा है कि दीपक ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या को अंजाम दिया था. इसी का बदला लेने के लिए इसकी हत्या की गई है. अब पुलिस इस हत्याकांड से जोड़कर इस वारदात को देख रही है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details